Zomato, Bharti Airtel से HAL तक, इस हफ्ते आएंगे इन कंपनियों के Q4 नतीजे, शेयर पर रखें नजर
Q4 Results: अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शेयर की लिस्टेड कंपनियां लगातार चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर रही है. इसी कड़ी में मई के आगामी हफ्ते में लगभग 500 कंपनियां अपने रिजल्ट्स जारी करेंगी. जानिए शेड्यूल.
Q4 Results 2024: शेयर बाजार पर लिस्टेड कंपनियां वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर रही है. अप्रैल के दूसरे हफ्ते से अभी तक कई कंपनियों ने अपने नतीजों की जानकारी शेयर बाजार को दे दी है. वहीं, मई के आगामी हफ्ते में भी लगभग 500 कंपनियां अपने नतीजे जारी करने वाले हैं. ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों पर खास फोकस रहेगा. इनमें सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियां हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, RVNL, गेल इंडिया लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है. जानिए किन कंपनियों के जारी होंगे नतीजे.
Q4 Results 2024: 13 मई को ये कंपनियां जारी करेंगी अपनी चौथी तिमाही के नतीजे
13 मई को वरुण बेवरेजेज, जोमैटो, जिंदल स्टील एंड पावर, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड, आदित्य बिड़ला कैपिटल, यूपीएल, सनोफी इंडिया, शैले होटल्स, करूर वैश्य बैंक, आईनॉक्स इंडिया, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स, बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, सी.ई. इंफो सिस्टम्स (मैपमाईइंडिया), सेंट-गोबेन सेकुरिट, मनाली पेट्रोकेमिकल्स, जय भारत मारुति, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अवध शुगर एंड एनर्जी, आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (भारत) आदि के नतीजे जारी होंगे.
Q4 Results 2024: 14 मई और 15 मई को इन लिस्टेड कंपनियों के आएंगे नतीजे
14 मई को भारती एयरटेल, सीमेंस, श्री सीमेंट्स, कोलगेट पामोलिव (इंडिया), ओबेरॉय रियल्टी, पतंजलि फूड्स, भारती हेक्साकॉम, अपोलो टायर्स, रेडिको खेतान, देवयानी इंटरनेशनल, बीएएसएफ इंडिया, श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी, पीवीआर आईनॉक्स, किर्लोस्कर ब्रदर्स, ज़ाइडस वेलनेस, बजाज इलेक्ट्रिकल्स आदि कंपनियों के नतीजे जारी होंगे. 15 मई को पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, मैनकाइंड फार्मा, रेल विकास निगम, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, हनीवेल ऑटोमेशन, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एनएलसी इंडिया आदि कंपनियां अपने नतीजे जारी करेगी.
Q4 Results 2024: 16 मई और 18 मई को इन कंपनियों के आएंगे चौथी तिमाही के नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
16 मई को महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, गेल इंडिया, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, इंफो एज इंडिया, डीसीडब्ल्यू, एलिकॉन कैस्टलोय, पोकर्ण, इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी, स्वदेशी पॉलीटेक्स, कोप्रान, लिंकन फार्मास्यूटिकल्स, अल्ट्रामरीन एंड पिगमेंट, एल्डेको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज आदि कंपनियां नतीजे जारी करेगी. 17 मई को जेएसडब्ल्यू स्टील, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज, एनएचपीसी, एस्ट्रल लिमिटेड, ग्लोबल हेल्थ, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, फाइजर, शोभा, पॉली मेडिक्योर, एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड आदि कंपनियां नतीजे जारी करेंगी.
18 मई 2024 को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, बीडीएच इंडस्ट्रीज, स्वास्तिक प्लास्कॉन, मॉडर्न डेयरीज, मालू पेपर मिल्स, मधुकॉन प्रोजेक्ट्स, ट्रांसकेम, पेस ई कॉमर्स वेंचर्स, मॉडर्न स्टील्स, जिंदल कैपिटल, पृथ्वी एक्सचेंज (इंडिया), कोस्टल रोडवेज आदि कंपनियों चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.
09:20 PM IST