GoAir लाया बेहद आकर्षक ऑफर, 957 रुपये से शुरू हो रही है टिकटों की बुकिंग
आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए Go Air बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है. इस स्कीम के तहत आप बेहद आकर्षक दामों पर फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत 957 रुपये से फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी.
GoAir लाया आकर्षक ऑफर, बेहद सस्ती मिल रही है फ्लाइट की टिकट (फाइल फोटो)
GoAir लाया आकर्षक ऑफर, बेहद सस्ती मिल रही है फ्लाइट की टिकट (फाइल फोटो)
आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए GoAir बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आया है. इस स्कीम के तहत आप बेहद आकर्षक दामों पर फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत 957 रुपये से फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. कंपनी महज 957 रुपये में अहमदाबाद से इंदौर का फ्लाइट टिकट दे रही है. दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए टिकट आपको सिर्फ 1358 रुपये में मिल जाएगा. पटना से रांची का टिकट महज 1507 रुपये मिल जाएगा. दिल्ली से वाराणसी का टिकट आपको 2084 रुपये में मिल जाएगा.
30 सितम्बर तक की जा सकती है बुकिंग
GoAir की इस स्कीम के तहत 30 सितंबर 2020 तक की यात्रा के लिए सस्ती दरों पर टिकट बुक की जा सकती है. Go Air के अलावा Indigo, Spicejet, Vistara और Air India ने भी काफी सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कराने का मौका दिया है. कंपनियां वेलेंटाइन डे के मौके पर ये ऑफर लेकर आई हैं.
इस तरह से की जा सकती है टिकटों की बुकिंग
GoAir की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अलग - अलग ट्रेवल पोर्टल के जरिए ऑफर के तहत इन टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. ध्यान रहे टिकट बुक करने के बाद अगर आप तारीख में बदलाव करना चाहते हैं या कोई और बदलाव करना चाहते हैं तो आपको पूरा शुल्क देना होगा. साथ ही रिफंड चार्ज, वीकेंड सरचार्ज नियमों के मुताबिक होंगे. हालांकि, ये ऑफर ग्रुप या इंफैंट बुकिंग के लिए मान्य नहीं है. इस ऑफर के तहत सामान्य बैगेज नियम लागू होंगे. कॉर्पोरेट बुकिंग पर भी छूट का लाभ नहीं मिलेगा.
यहां दी गई है छूट के तहत किराए की जानकारी
Go Air इस स्कीम के तहत आकर्षक दामों पर टिकट की पेशकश कर रहा है. कंपनी की वेबसाइट पर अलग - अलग डेस्टीनेशन के लिए किराए की जानकारी दी गई है.
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sun, Feb 16, 2020
05:51 PM IST
05:51 PM IST
नई दिल्ली