Srikant ने बॉक्स ऑफिस पर फूंकी जान, दूसरे दिन दोगुनी हुई कमाई, जानिए कितना हुआ कलेक्शन
Srikant Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत शुक्रवार को रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन फिल्म की कमाई दूसरे दिन दोगुनी हो गई है. जानिए कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
Srikant Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजीटिव रिव्यू हुई है. अब जनता भी फिल्म पर अपना प्यार लुटा रही है. इसकी झलक बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दे रही है. दूसरे दिन फिल्म की कमाई दूसरे दिन दोगुनी हो गई है. दो दिन में श्रीकांत ने 6.67 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया है. गौरतलब है कि अप्रैल में दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी.
Srikant Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन 4.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन, तीसरा दिन काफी अहम
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को 4.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म ने 2.41 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म की कुल कमाई 6.67 करोड़ रुपए हो गई है. श्रीकांत को अर्बन सेंटर में सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रविवार तीसरे दिन फिल्म अच्छी कमाई की राह पर है. ऐसे में वीकेंड एक अच्छे कलेक्शन के साथ खत्म कर सकती है. फिल्म का ट्रेंड पॉजीटिव है इस कारण फिल्म को ये रफ्तार सोमवार तक जारी रखनी होगी.
#Srikanth gathers speed, sees excellent gains on Day 2 [Sat]… Urban centres are clearly dominating the biz… A strong Day 3 [Sun] is on the cards, the weekend is expected to conclude on a healthy note… Fri 2.41 cr, Sat 4.26 cr. Total: ₹ 6.67 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 12, 2024
While… pic.twitter.com/ovoOLUMlDy
Srikant Box Office Collection Day 2: नहीं दिया है एक के साथ एक टिकट ऑफर
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक दूसरी फिल्म की तरफ श्रीकांत ने एक के साथ एक टिकट फ्री का ऑफर नहीं रखा है. इसके बावजूद फिल्म की अच्छी कमाई हो रही है. एक अच्छी ओपनिंग और शनिवार को बड़ी ग्रोथ श्रीकांत फिल्म के लिए एक अच्छा संकेत है. एक अच्छी माउथ पब्लिसिटी फिल्म के लिए काफी अहम होने वाली है. आपको बता दें कि श्रीकांत फिल्म एक बायोपिक है, जो दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है.
Without resorting to BOGO OFFER unlike many films this year, #Srikanth has witnessed such growth.. Good opening day & now big growth on Saturday without any incentive, this is a very good sign for the film.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 12, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
श्रीकांत फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में हैं. इसके अलावा शैतान फिल्म की एक्ट्रेस ज्योतिका भी अहम रोल में हैं. फिल्म को तुषार हिरानंदानी ने डायरेक्ट किया है. आपको बता दें कि मई में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में मिड बजट फिल्म श्रीकांत के लिए कमाई का अच्छा मौका है. इसके बाद 31 मई 2024 को राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माफी रिलीज होगी.
04:06 PM IST