अब सर्दियों में फ्लाइट के लिए नहीं होना होगा परेशान, GoAir ने शुरू कीं 22 नईं फ्लाइट
प्राइवेट विमानन कंपनी गोएयर (GoAir) ने अपने बेड़े में कुछ नए विमान जोड़े हैं. कंपनी ने घरेलू हवाई यात्रा (Domestic Flights) को अच्छा बनाने के लिए यह कदम उठाया है. कंपनी ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है.
प्राइवेट विमानन कंपनी गोएयर ने अपने बेड़े में कुछ नए विमान जोड़े हैं. (Photo: Reuters)
प्राइवेट विमानन कंपनी गोएयर ने अपने बेड़े में कुछ नए विमान जोड़े हैं. (Photo: Reuters)
सर्दियों का मौसम में कोहरे के चलते कई बार फ्लाइट कैंसिल हो जाती है या फिर लेट हो जाती हैं. इस तरह की समस्या को दूर करने के लिए प्राइवेट विमानन कंपनी गोएयर (GoAir) ने अपने बेड़े में कुछ नए विमान जोड़े हैं. कंपनी ने घरेलू हवाई यात्रा (Domestic Flights) को अच्छा बनाने के लिए यह कदम उठाया है. कंपनी ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. कंपनी ने नई फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी और इंदौर के लिए जोड़ी हैं.
ग्राहकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
कंपनी के मुताबिक, नए उड़ानों से हम कई शहरों में अच्छी सेवाएं दे पाएंगे. इसके साथ ही दिल्ली से वाराणसी और इंदौर के साथ-साथ दिल्ली- गोवा और अन्य महानगरों के बीच बेहतर संपर्क बन पाएगा. फिलहाल कंपनी ने उड़ान के लिए 6 नए मार्ग भी बनाए हैं.
प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी
गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया के मुताबिक, गोएयर इस साल के अंत में अपने ग्राहकों को शानदार सेवाएं देने के लिए नए-नए प्लान बना रही है. इसके साथ ही कंपनी अपने नेटवर्क को भी बढ़ा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 12 महीनों में हमारी नेटवर्क क्षमता 33 फीसदी बढ़ गई है, हमने 17 नए विमान बेड़े में शामिल किए हैं. नए विमानों के चलते हमने 100 नई उड़ानें भरी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10 नए हवाई अड्डों जोड़े
जेह वाडिया के मुताबिक कंपनी ने अपने नेटवर्क में 10 नए हवाईअड्डे भी जोड़े हैं. इनमें - फुकेट, माले, अबू धाबी, मस्कट, दुबई, बैंकॉक, कुवैत, सिंगापुर, कन्नूर और आइजोल शामिल हैं. वाडिया ने बताया कि कंपनी की स्थापना के बाद से गोएयर ने 7.86 करोड़ लोगों को यात्रा कराई है और हमारा उद्देश्य अगले दो सालों में इस आंकड़े को 10 करोड़ तक पहुंचना है. इसके साथ ही गोएयर ने 144 ए320 नियो विमानों का भी ऑर्डर दिया है. वह विमान हमें जल्द ही मिल जाएंगे.
08:49 AM IST