ट्रैक्टर से खींचकर रनवे से उतारा गया Air India का विमान, उड़ान के पहले लॉक हो गए थे टायर
Air India Flight: एयर इंडिया का काठमांडू से दिल्ली आ रहे एक विमान में उड़ान भरने के पहले ही खराबी आ गई. पहिया लॉक होने के कारण विमान एयरपोर्ट पर ही फंस गया था.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air India Flight: एयर इंडिया की काठमांडू से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में मंगलवार को काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पहले खराबी आ गई. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Tribhuvan International Airport) के प्रवक्ता सुबास झा ने बताया कि रनवे से उड़ान भरने वाले विमान की लैंडिंग गियर में दिक्कत आ गई थी.एयर इंडिया-216 (Air India-216) सुबह 4:10 बजे काठमांडू हवाई अड्डे से प्रस्थान करने के लिए पूरी तरह तैयार था. पहिया लॉक होने के कारण विमान एयरपोर्ट पर ही फंस गया था.
रनवे से हटाया गया प्लेन
बता दें कि तकनीकी खराबी आने के बाद विमान को ट्रैक्टरों की मदद से रनवे से उतारकर पार्किंग में खड़ा कर दिया गया. विमान में 179 यात्री सवार थे, जिन्हें बाद में प्लेन से उतार दिया गया.
हवा में अटके 7 विमान
एयर इंडिया के विमान के टैक्सीवे में फंसने के बाद दो अंतरराष्ट्रीय और पांच घरेलू उड़ानें आसमान में रोक दी गईं. इस दौरान एयरपोर्ट को एक घंटे के लिए रोक दिया गया. एयर इंडिया (Air India) के विमान को टैक्सीवे से पार्किंग स्थल पर ले जाने के बाद हवाईअड्डे पर नियमित परिचालन शुरू हो गया.
TRENDING NOW
झा ने कहा कि टैक्सीवे पर पहुंचते ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के विमान की तकनीकी जांच की जाएगी और उसके बाद ही तय किया जाएगा कि यात्रियों को उसी विमान से भेजा जाएगा या नहीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:32 PM IST