ट्रेन के खर्चे में होगी अब हवाई सैर, बस ₹1470 में बुक करें फ्लाइट टिकट, फटाफट चेक कर लें-कहीं निकल न जाए ऑफर
Air India Best Flight Ticket Offers: एयर इंडिया अपने पैसेंजर्स के लिए खास ऑफर्स लेकर आई है, जिसमें वो सिर्फ 1470 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं.
Air India Best Flight Ticket Offers: ट्रेन या बस के मुकाबले फ्लाइट से सफर करना ज्यादा आरामदायक तो होता है. साथ ही काफी सारे समय की भी बचत होती है. लेकिन इसका किराया भी ट्रेन या बस के मुकाबले अधिक होता है. लेकिन Air India आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त ऑफर लेकर आई है, जिसमें आप ट्रेन के खर्चे में अब आप फ्लाइट की सैर कर सकेंगे. एयर इंडिया के इस ऑफर में आपको फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 10 से 30 फीसदी तक का सॉलिड डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आपको लॉयल्टी बोनस प्वाइंट्स का भी फायदा मिलता है. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ.
क्या है Fly Air India Sale?
एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइन ने अपने पैसेंजर्स के लिए Fly Air India Sale लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें सिर्फ 1470 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट के टिकट मिल रहे हैं. इसके अलावा उन्हें फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. ये ऑफर एयरलाइन के बिजनेस और इकोनॉमी क्लास दोनों पर लागू होगी.
Fly to your favorite destinations and enjoy discounts of up to 30% off! Book before 20th-Aug-2023 and get the best deals on the Air India website & mobile app. T&C Apply.#FlyAirIndiaSale #FlyAirIndia pic.twitter.com/OwIC6rLdnH
— Air India (@airindia) August 17, 2023
दोगुना लॉयल्टी बोनस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Air India ने बताया कि इस ऑफर में एयरलाइन के पैसेंजर्स को 2x लॉयल्टी बोनस मिलेगा. ये बेनेफिट आपको हर रूट की फ्लाइट टिकट पर मिलेगा. इसके अलावा पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट बुक करते समय Convenience Fee भी नहीं देना होगा.
कब तक है ऑफर
Air India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो जानकारी है उसके अनुसार, पैसेंजर्स के लिए ये ऑफर 17 अगस्त, 2023 से लेकर 20 अगस्त, 2023 तक लागू है. इसमें वो 1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक की अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST