ये नई मोटरसाइकिलें 2020 में होंगी लॉन्च, हर बजट में खरीदने का मिलेगा ऑप्शन
Top bikes: टू व्हीलर्स कंपनियां नए साल में अपने नए मॉडल लॉन्च करने के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं. इसमें इलेक्ट्रिक बाइक समेत 20 से भी ज्यादा मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में दस्तक देंगी.
नए साल में इलेक्ट्रिक बाइक भी भारतीय बाजार में दस्तक देंगी. (रॉयटर्स)
नए साल में इलेक्ट्रिक बाइक भी भारतीय बाजार में दस्तक देंगी. (रॉयटर्स)
साल 2019 खत्म होने वाला है. नए साल यानी 2020 के लिए ऑटो इंडस्ट्री भी तैयार है. टू व्हीलर्स कंपनियां नए साल में अपने नए मॉडल लॉन्च करने के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं. इसमें इलेक्ट्रिक बाइक समेत 20 से भी ज्यादा मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में दस्तक देंगी. इसमें हर बजट में मोटरसाइकिलें पेश होने वाली हैं. ऐसे में आपके पास क्या विकल्प हैं. आप कौन सी मोटरसाइकिल खरीद या फिर देख सकते हैं. इस पर हम यहां जाने माने ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन और Carwale.com के एडिटर विक्रांत सिंह से विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.
नई मोटरसाइकिल जो अगले साल आएंगी
1. Husqvarna Vitpilen 250
कीमत- 2 लाख रुपये
इंजन- 248cc
लॉन्च की तारीख- जनवरी 2020
2. Husqvarna Svartpilen 250
कीमत- 2 लाख रुपये
इंजन- 248cc
लॉन्च की तारीख- जनवरी 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. Husqvarna Vitpilen 401
कीमत- 2.80 लाख रुपये
इंजन- 374cc
लॉन्च की तारीख - जनवरी 2020
4. Aprilia Tuono 660
कीमत- 10 लाख रुपये
इंजन- 660cc
लॉन्च की तारीख- जून 2021
5. Royal Enfield Meteor
कीमत- 2.30 लाख रुपये
इंजन- 700cc
लॉन्च की तारीख- जनवरी 2020
6. Kawasaki Ninja ZX-10RR
कीमत- 16.98 लाख रुपये
इंजन- 998cc
लॉन्च की तारीख- जनवरी 2020
7. Emflux One
कीमत- 5.50 लाख रुपये
इंजन- इलेक्ट्रिक
लॉन्च की तारीख- जनवरी 2020
8. Hero Electric NYX HS500 ER
कीमत- 70 हजार रुपये
इंजन- इलेक्ट्रिक
लॉन्च की तारीख- जनवरी 2020
9. Honda CB650R
कीमत- 7.50 लाख रुपये
इंजन- 649cc
लॉन्च की तारीख- जनवरी 2020
10. Norton Atlas 650
कीमत- 16 लाख रुपये
इंजन- 650cc
लॉन्च की तारीख- जनवरी 2020
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
11. Harley Davidson Iron 1200
कीमत- 10 लाख रुपये
इंजन- 1200cc
लॉन्च की तारीख- जनवरी 2020
12. Benelli 502 c
कीमत- 5 लाख रुपये
इंजन- 500 cc
लॉन्च की तारीख- जनवरी 2020
13. Kawasaki Z400
कीमत- 4 लाख रुपये
इंजन- 399cc
लॉन्च की तारीख- फरवरी 2020
14. Honda CRF 1100L Africa Twin
कीमत- 15 लाख रुपये
इंजन- 1084cc
लॉन्च की तारीख- फरवरी 2020
15. Triumph Daytona 765
कीमत- 10.50 लाख रुपये
इंजन- 765cc
लॉन्च की तारीख- मार्च 2020
16. Bajaj Pulsar RS400
कीमत- 1.70 लाख रुपये
इंजन- 373cc
लॉन्च की तारीख- मार्च 2020
17. 2020 Yamaha MT 03
कीमत- 3 लाख रुपये
इंजन- 321cc
लॉन्च की तारीख- अप्रैल 2020
18. Honda 2020 CBR1000RR-R
कीमत- 17.41 लाख रुपये
इंजन- 999.9cc
लॉन्च की तारीख- अप्रैल 2020
19. Honda CB500X
कीमत- 5 लाख रुपये
इंजन- 471cc
लॉन्च की तारीख- फरवरी 2020
20. BMW F 900 R
कीमत- 11 लाख रुपये
इंजन- 895cc
लॉन्च की तारीख- मई 2020.
04:53 PM IST