हवाई चप्पल पहनकर Bike चलाना पड़ जाएगा भारी? ट्रैफिक पुलिस क्यों काट सकती है चालान
Bike Riding Wearing Slippers: कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग चप्पल या स्लीपर (Slippers) पहनकर बाइक चलाते हैं. ये गैरकानूनी है और इसके लिए आपका चालान (Challan) भी कट सकता है.
Bike चलाते समय ना करें ये काम
Bike चलाते समय ना करें ये काम
Bike Riding Wearing Slippers: देश में बाइक या कार चलाने के लिए कई नियमों का पालन करना पड़ता है. केंद्र सरकार की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट में साल 2019 में कुछ बदलाव किए गए थे. इसी मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत कई नियमों का पालन करना पड़ता है. बाइक चलाते समय सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास हेलमेट (Helmet) हो लेकिन इसके अलावा बाइक (Bike) के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक ड्रेस कोड भी है. इसी ड्रेस कोड को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर्स को ये पता होना चाहिए कि बाइक चलाते समय आपको क्या पहनना चाहिए. कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग चप्पल या स्लीपर (Slippers) पहनकर बाइक चलाते हैं. ये गैरकानूनी है और इसके लिए आपका चालान (Challan) भी कट सकता है.
Motor Vehicle Act क्या कहता है?
मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, बाइक (Bike) चलाते समय राइडर को चप्पल नहीं पहनना चाहिए. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत राइडर को फिक्स्ड अटायर पहनना चाहिए. नियमों के मुताबिक, टू-व्हीलर राइडर्स (2-Wheeler Riders) को पूरी तरह से बंद जूते पहनना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: SBI Scheme: सेकंड हैंड कार के लिए मिल जाएगा आसान लोन; जानिए ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस समेत पूरी डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर ट्रैफिक पुलिस वाले इस नियम का उल्लंघन देखते हैं तो राइडर्स पर 1000 रुपए का चालान लगा सकते हैं. मोटर व्हीकल एक्ट के दौरान इस नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों का 1000 रुपए का ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) कट सकता है. इसके अलावा बाइक में पीछे बैठने वाले शख्स को एक शर्ट या टी-शर्ट पहनना जरूरी है और फुल लेन्थ पेंट पहनना जरूरी है. नहीं तो पीछे बैठे इंसान पर 2000 रुपए का जुर्माना लग सकता है.
Bike या Car चलाते समय फोन चला सकते हैं?
बाइक चलाते समय फोन को चलाने की अनुमति वैसे नहीं है लेकिन अगर अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) का इस्तेमाल नेविगेशन (Navigation) के लिए कर रहे हैं तो आप ऐसे में फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप किसी और काम के लिए फोन का इस्तेमाल करते हुए नजर आए तो आप पर जुर्माना लग सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:57 AM IST