ऑर्डर के दम पर भागे दो PSU Stock, 13% तक आया उछाल, क्या आपके पास हैं शेयर?
PSU Stock: रेलवे पीएसयू और डिफेंस पीएसयू के स्टॉक में शानदार तेजी दर्ज की गई है. स्टॉक में उछाल ऑर्डर मिलने की खबर से आई है.
PSU Stock: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. बाजार में तेजी के बीच दो पीएसयू शेयरों में जोरदार उछाल आया है. कारोबार के दौरान रेलवे पीएसयू (Railway PSU) रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU) कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के स्टॉक्स में 13 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. इन दोनों पीएसयू स्टॉक में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. बता दें कि कोचीन शिपयार्ड और आरवीएनएल एक मल्टीबैगर स्टॉक है.
RVNL: 7% से ज्यादा उछला
रेलवे पीएसयू आरवीएनएल (RVNL) को दक्षिण रेलवे (Southern Railway) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर कुल 239.09 करोड़ रुपये का है. इसके तहत कंपनी को दक्षिण रेलवे में सलेम डिवीजन के जोलारपेट्टई जंक्शन से इरोड जंक्शन तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम का प्रावधान. यह ऑर्डर 12 महीने में पूरा करना है.
ये भी पढ़ें- मिनीरत्न Defence PSU को विदेश से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 340% रिटर्न, शेयर में दिखेगा एक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑर्डर मिलने की खबर से आज (14 मई) को शेयर 7 फीसदी बढ़कर 274.65 के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 56,775.10 करोड़ रुपये है. स्टॉक ने एक साल में 127 फीसदी और 2 साल में 780 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर 74 फीसदी चढ़ा है.
Cochin Shipyard: 13% बढ़ा शेयर
मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) कोचीन शिपयार्ड का शेयर मंगलवार के कारोबार में 13 फीसदी बढ़ा. कंपनी का मार्केट कैप 35,246.25 करोड़ रुपये है. Defence PSU को यूरोप के क्लाइंट से 500 से 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर है. पिछले 6 महीने में शेयर ने 155 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि एक साल में करीब 400 फीसदी रिटर्न मिला है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर; 1 साल में 110% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:20 PM IST