कमाई का मौका! ₹500 से इस MF स्कीम में शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए डीटेल
Mutual Fund NFO: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट (Bajaj Finserv Mutual Fund) ने हाइब्रिड कैटेगरी में मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है.
Mutual Fun NFO
Mutual Fun NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट (Bajaj Finserv Mutual Fund) ने हाइब्रिड कैटेगरी में मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है. म्यूचुअल फंड की नई स्कीम बजाज फिनसर्व मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Bajaj Finserv Multi Asset Allocation Fund) का सब्सक्रिप्शन 13 मई से खुल गया है. इसमें 27 मई तक आवेदन किया जा सकता है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो निवेशकों को डायवर्सिफाइड इन्वेस्टमेंट अवसर उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है.
₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी बजाज फिनसर्व के मुताबिक, इस NFO में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. फंड का बेंचमार्क 65% निफ्टी 50 टीआरआई + 25% निफ्टी शॉर्ट ड्यूरेशन डेट इंडेक्स + 10% सोने की घरेलू कीमतें हैं.
इक्विटी मामलों में फंड का प्रबंधन निमेश चंदन एवं सौरभ गुप्ता, फिक्स्ड इन्कम के लिए फंड का प्रबंधन निमेश चंदन एवं सिद्धार्थ चौधरी और कमोडिटी निवेश के लिए फंड का प्रबंधन विनय बाफना द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजाज फिनसर्व एएमसी के सीईओ गणेश मोहन का कहना है, बजाज फिनसर्व मल्टी एसेट एलोकेशन फंड निवेशकों को एक ही निवेश के ज़रिये कई एसेट क्लॉस तक पहुंचने का मौका देता है. यह भारत का पहला मल्टी एसेट फंड है जो लाभांश देने वाली रणनीति (dividend yield strategy) देता है. इसका मकसद निवेशकों को स्टैबिलिटी और ग्रोथ देना है.
कौन कर सकता है निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, ऐसे निवेशक फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स से इनकज जेनरेट करना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस स्कीम के जरिए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स, डेट और डेट डेरिवेटिव्स और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, गोल्ड ईटीएफ, सिल्वर ईटीएफ, एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स और आरईआईटी और इनविट की यूनिट्स में निवेश होगा. अगर फंड की किसी अन्य योजना से खरीदी गई या स्विच की गई यूनिट्स को आवंटन की तारीख से 1 वर्ष के बाद भुनाया जाता है या स्विच किया जाता है, तो कोई एक्ज़िट लोड नहीं देना है.
(डिस्क्लेमर: यहां एनएफओ की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:04 PM IST