Appraisal के दौर में जहां हर ओर हो रहे Layoff, वहीं ये कंपनी Bonus की तरह दे रही है 5 महीने की Salary
पिछले कुछ दिनों में आपने ऐसी बहुत सारी खबरें सुनी होंगी, जिनमें लोगों को नौकरी (Jobs) से निकालने की बात सामने आ रही है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में छंटनी का दौर चल रहा है.
पिछले कुछ दिनों में आपने ऐसी बहुत सारी खबरें सुनी होंगी, जिनमें लोगों को नौकरी (Jobs) से निकालने की बात सामने आ रही है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में छंटनी का दौर चल रहा है. वित्त वर्ष खत्म होने के साथ ही हर कर्मचारी अप्रेजल (Appraisal) का इंतजार करता है, लेकिन बहुत सारी कंपनियों में छंटनी (Layoff) हो रही हैं. इसी बीच एमिरेट्स एयरलाइन ग्रुप (Emirates Airline Group) से एक बड़ी खबर आ रही है कि वह अपने कर्मचारियों को 5 महीने की सैलरी बोनस (Bonus Salary) के तौर पर देने जा रही है.
विदेशी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक तगड़ा मुनाफा होने की वजह से कंपनी अपने कर्मचारियों को बोनस दे रही है. बोनस के तौर पर कंपनी अपने कर्मचारियों को 20 हफ्ते यानी करीब 5 महीने की सैलरी बोनस के तौर पर दे रही है. यह बोनस उनकी मई की सैलरी के साथ उन्हें दिए जाने की खबरें सामने आ रही हैं.
कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा
एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स को साल 2023 में 4.7 अरब डॉलर (करीब 4700 मिलियन डॉलर) का मुनाफा हुआ है. दुबई सरकार के मालिकाना हक वाली इस कंपनी ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने 2023 में 33 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया है. बता दें कि 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 29.3 अरब डॉलर था और मुनाफा लगभग 2.9 अरब डॉलर था. एयरलाइन ने वित्त वर्ष 2023 में 5.19 करोड़ यात्रियों को सेवाएं दीं, 2022 मे यह संख्या 4.36 करोड़ थी. विमानन कंपनी एक जनवरी से 31 दिसंबर तक के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमिरेट्स के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमने दुनिया भर में पूरे वर्ष हवाई परिवहन तथा यात्रा संबंधी सेवाओं की उच्च मांग देखी. हम ग्राहकों की मांग पूरी करने में सक्षम रहे और हमने जबरदस्त परिणाम हासिल किए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने उत्पादों तथा सेवाओं में निरंतर निवेश... मजबूत साझेदारी बनाने आदि का लाभ उठा रहे हैं.’’
04:04 PM IST