नतीजों के बाद धड़ाधड़ गिरा है Zomato का Stock, लेकिन ब्रोकरेज ने दिए लंबे-चौड़े टारगेट, क्या है वजह?
Zomato Stock Price: एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस शेयर में इससे ज्यादा करेक्शन देखने को नहीं मिलेगा. यहां तक कि ब्रोकरेज हाउसेज लगातार इस स्टॉक पर बुलिश बने हुए हैं. ब्रोकरेजेज ने इसपर तगड़े टारगेट्स दिए हैं.
Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद से ही इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को कंपनी के नतीजे आए थे, तबसे इसका शेयर करेक्ट हुआ है.
कितना गिरा Zomato का शेयर?
Zomato Stock में मंगलवार को बाजार में 6 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है. शेयर 191 पर खुला था, लेकिन गिरकर 182 के लेवल पर भी आया था. बाजार बंद होने तक शेयर 3.45% गिरकर 187.60 पर गिरकर बंद हुआ था. पिछले 6 महीनों में शेयर 55 पर्सेंट दौड़ा है, हालांकि, बीते कई सत्रों में इसमें औसतन गिरावट आई है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस शेयर में इससे ज्यादा करेक्शन देखने को नहीं मिलेगा. यहां तक कि ब्रोकरेज हाउसेज लगातार इस स्टॉक पर बुलिश बने हुए हैं. ब्रोकरेजेज ने इसपर तगड़े टारगेट्स दिए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zomato पर क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज हाउस?
जोमैटो पर 7 ब्रोकरेज हाउसेज ने BUY और Overweight की कॉल दी है. ये बुलिश रुख कंपनी के गाइडेंस के चलते आ रहा है. ब्रोकरेजेज ने FY25 के मजबूत गाइडेंस और Blinkit के ग्रोथ के चलते लक्ष्य बढ़ाए हैं. Blinkit का Adjusted EBITDA लेवल पर मुनाफे में आना और Hyperpure का Adjusted घाटा कम होना कंपनी के लिए एक अहम ट्रिगर है. अनुमान था कि Blinkit का Q1FY25 तक Adjusted EBITDA breakeven होगा. Q4 में Food Delivery GOV 28% और Blinkit GOV 97% से बढ़ा (YoY) है.
Blinkit (FY25 Guidance)
FY25 के अंत तक dark store की संख्या 525 से बढ़कर 1000 करने का लक्ष्य
ज्यादातर स्टोर टॉप 7-8 शहरों में जोड़ेंगे
दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु पर फोकस
GOV 20% से बढ़ेगा
FY25 में Adjusted EBITDA मार्जिन (as a %of GOV) 4-5% रहने की उम्मीद
quick commerce कारोबार में कंपनी की लीडरशिप बनी रहेगी
Zomato Every Day पर कंपनी का फोकस
innovation के चलते कंपनी customer accqusition करेगी
हाल ही में कंपनी ने Weather अपडेट, Photo Cakes,Veg डिलीवरी फ्लीट जैसे इनोवेशन किए हैं.
hyperpure में भी मज़बूत ग्रोथ की उम्मीद
घाटे से मुनाफे में आई Zomato
कंपनी घाटे से मुनाफे में (YoY) आ गई है. कंपनी के रेवेन्यू में 73 पर्सेंट की बढ़त दर्ज हुई है. Zomato का 2056 करोड़ के रेवेन्यू के मुकाबले 3562 रुपये करोड़ पर कंसो रेवेन्यू (YoY) आया है. कंपनी के 225 करोड़ के घाटे के मुकाबले 86 करोड़ का कामकाजी मुनाफा दर्ज हुआ है. कामकाजी मुनाफा का अनुमाान 120 करोड़ जताया गया था. हालांकि कंपनी के नतीजों में मार्जिन पर बड़ा दबाव साफ दिखा है. यहां अनुमान 3.6% का था, लेकिन मार्जिन आया है 2.4%. कंपनी का कंसो मुनाफा 175 करोड़ रहा है, अनुमान भी इतने का ही जताया गया था. कंसो आय 3350 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 3560 करोड़ पर दर्ज हुआ है.
Zomato में कितने टारगेट के लिए खरीदारी की राय?
Jefferies on Zomato
Jefferies ने Buy की रेटिंग पर टारगेट को 205 से बढ़ाकर 230 कर दिया है.
J.P Morgan on Zomato
Overweight की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस को 175 से बढ़ाकर 208 कर दिया है.
Morgan Stanley on Zomato
मॉर्गन स्टैनली ने Overweight की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस को 180 से बढ़ाकर 235 कर दिया है.
CLSA on Zomato
CLSA ने Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट प्राइस को 227 से बढ़ाकर 248 कर दिया है.
Nomura on Zomato
नोमुरा ने स्टॉक पर Buy की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 180 से बढ़ाकर 225 किया है.
Citi on Zomato (CMP 194)
Citi ने भी Buy की रेटिंग बनाए रखते हुए टारगेट को 220 से 235 तक बढ़ा दिया है.
Bernstein on Zomato
बर्नस्टीन ने Outperform की रेटिंग दी है. टारगेट को 200 से बढ़ाकर 230 किया है.
04:02 PM IST