'दाल' के एक-एक दाने को मोहताज पाकिस्तान, ₹400/Kg के पार पहुंचा टमाटर का दाम
पाकिस्तान के इन घावों पर मरहम लगाने वाला भी कोई नहीं. हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान की आधी आवाम भूखा रहने तक को मजबूर है. बिगड़ते हालातों में सिर्फ दाल-रोटी का ही सहारा था. लेकिन, अब वो भी छिनने की नौबत आ चुकी है.
पाकिस्तान का सरकारी खजाना खाली है. महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है.
पाकिस्तान का सरकारी खजाना खाली है. महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है.
पाकिस्तान में भुखमरी के हालात हैं. पिछले कई महीनों से महंगाई ने आवाम की कमर तोड़कर रख दी है. आर्थिक तंगी, बढ़ता कर्ज और महंगाई का मर्ज. पाकिस्तान के इन घावों पर मरहम लगाने वाला भी कोई नहीं. हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान की आधी आवाम भूखा रहने तक मजबूर है. बिगड़ते हालातों में सिर्फ दाल-रोटी का ही सहारा था. लेकिन, अब वो भी छिनने की नौबत आ चुकी है. खाने-पीने की चीजें पहले ही महंगी हैं. सब्जियों खरीदने के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है. दूध-दही, पेट्रोल-डीजल, सब्जी-रोटी सबकी कीमतें आसमान छू चुकी हैं और अब दाल के लिए पाकिस्तान को मोहताज ही रहना होगा. कुल मिलाकर महंगाई के चलते पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज है.
260 रुपए किलो मूंग की दाल
पाकिस्तान का सरकारी खजाना खाली है. महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. पाकिस्तान का कर्ज 10 साल में 6 अरब पाकिस्तानी रुपए से बढ़कर 30 हजार अरब रुपए तक पहुंच चुका है. लेकिन, अब सबसे ज्यादा असर दाल की कीमतों ने डाला है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, मूंग समेत कई दालों के दाम अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. रिटेल मार्केट में मूंग 220-260 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. वहीं, चने की कीमतें 160 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच चुकी है. चीनी के दाम बढ़कर 75 रुपए/किलो के पार हैं. 9 साल में पहली बार पाकिस्तान में इतनी महंगाई है. पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स (PBS) के मुताबिक, महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर है. कंज्यूमर महंगाई दर बढ़कर 12.7 फीसदी हो गई है.
होलसेल में भी महंगी हुई दाल
डॉन के मुताबिक, डांडिया बाजार के एक होलसेल कारोबारी ने बताया- एक महीने पहले दालों की कीमतें 170-185 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो कि दिसंबर में बढ़कर 210-225 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. कारोबारी का कहना है कि पंजाब प्रांत में 40 किलोग्राम दाल की कीमत 6800 रुपए से बढ़कर अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 7500 रुपए पर पहुंच गई है. दाल की कीमतें बढ़ने की मुख्य वजह जमाखोरी को बताया जा रहा है.
TRENDING NOW
टमाटर भी पहुंचा 400 रुपए/किलो पार
कराची होलसेल ग्रोसर्स एसोसिएशन के हेड अनीस मजीद के मुताबिक, मूंग समेत कई दालों को थाइलैंड और म्यामांर से इंपोर्ट किया जा रहा है. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने से घरेलू मार्केट में भी दालों की कीमत आसमान छू रही हैं. वहीं, टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. एक किलोग्राम टमाटर का भाव पाकिस्तान में 425 रुपए पहुंच गए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ब्लैक लिस्ट होने का खतरा
IMF ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि उस पर ब्लैक लिस्ट होने का खतरा है. FATF में ब्लैक लिस्ट होने पर पाकिस्तान को आर्थिक मदद रोक दी जाएगी. पाकिस्तान में अगले 12 महीनों में महंगाई दर 15 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए महंगाई का पहला अनुमान 7.3 फीसदी था, जबकि 2018 में पाकिस्तान में महंगाई सिर्फ 3.9 फीसदी थी.
05:02 PM IST