इमरान के 'कंगाल' पाकिस्तान की सच्चाई- सोने से भी 'महंगा' टमाटर, दुल्हन ने बनाया गहना
पाकिस्तान का असली चेहरा हमेशा बेनकाब हो ही जाता है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में टमाटर को लेकर जनता काफी परेशान है.
शादी में एक दुल्हन ने टमाटर के गहने तक पहन डाले. गले में सोने के जेवरात की जगह टमाटर के गहने.
शादी में एक दुल्हन ने टमाटर के गहने तक पहन डाले. गले में सोने के जेवरात की जगह टमाटर के गहने.
पाकिस्तान अपनी कंगाली छुपाने की लगातार कोशिश करता है. कभी महंगाई का बेस ईयर बदलकर छुपाने की कोशिश तो कभी ज्यादा टैक्स लगाकर खजाना भरने की कोशिश. लेकिन सब नाकाम साबित हुआ. पाकिस्तान का असली चेहरा हमेशा बेनकाब हो ही जाता है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में टमाटर को लेकर जनता काफी परेशान है. नौबत अब यहां तक आ पहुंची है कि टमाटर सोने की जगह इस्तेमाल होने लगा है. टमाटर को जेवर की जगह पहना जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें पाकिस्तान की एक दुल्हन टमाटर के जेवर पहने नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद इमरान के कंगाल पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने रख रही हैं
इमरान के पाकिस्तान में महंगाई के हालात ये हैं कि टमाटर किसी आभूषण से कम नहीं रहा. आलम ये है कि शादी में एक दुल्हन ने टमाटर के गहने तक पहन डाले. गले में सोने के जेवरात की जगह टमाटर के गहने. हाथो में चूड़ियों और कंगन की जगह टमाटर हैं और माथे पर टीके की जगह टमाटर लटका है.
पाकिस्तानी रिपोर्टर ने दिखाई सच्चाई
वीडियो में पाकिस्तान के एक चैनल का रिपोर्टर भी दुल्हन का ये रूप देखने पहुंचा. वीडियो में दिखाया गया है कि रिपोर्टर दुल्हन से चंद सवाल पूछता है. दुल्हन ने जेवरात के बजाय टमाटरों का हार पहना है. गजरों की जगह टमाटर को इस्तेमाल किया है. टीके और झुमकों की जगह भी टमाटर का इस्तेमाल किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दुल्हन ने दिया ये तर्क
दुल्हन से जब पूछा कि उसने टमाटर क्यों पहना है तो दुल्हन ने जवाब दिया- आप जानते हैं कि सोने के भाव कहां है, जेवरात बहुत महंगे हो रहे हैं. टमाटर और चिलगोजे के भाव भी बहुत महंगे हो रहे हैं. इसलिए मैंने अपनी शादी पर टमाटर और चिलगोजे पहने हैं.
बेटी और टमाटर दे दिए...
टमाटर से सजी संवरी ये दुल्हन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी हैं और लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. पाकिस्तानी रिपोर्टर ने फिर पूछा कि कितने दहेज के ट्रक भेजे हैं? दुल्हन ने जवाब दिया कि जिसने अपनी बेटी और टमाटर दे दिए, उसे दहेज देने की क्या जरूरत है. इतना ही नहीं वीडियो में दुल्हन यहां तक कहती है कि उनको सिर्फ शादी में ही नहीं. बल्कि दहेज में भी टमाटर दिए गए हैं.
दहेज में मिली टमाटर की पेटियां
पाकिस्तानी रिपोर्टर मुझे ये बताए कि आपको दहेज में क्या दिया गया है. दुल्हन ने बताया मुझे टमाटर की तीन पेटियां दी गई हैं. चिलगोजे दिए गए हैं. आपको बता है कि जब से मेरे परिवार ने मुझे ये टमाटर दिए हैं. पूरे मोहल्ले में धूम मच गई है. पाकिस्तानी रिपोर्टर पूछता है कि आप अपने पति से क्या उम्मीद रखती हैं? दुल्हन ने कहा- मैं तो यही उम्मीद रखती हूं कि वो रोज सुबह उठे और सब्जी मंडी जाए और टमाटर लेकर आए. सब्जियां ज्यादा से ज्यादा लेकर आएं.
पाकिस्तान में कमर तोड़ महंगाई
पाकिस्तान में महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है लेकिन यहां पर टमाटर के दाम इस कदर आसमान छू रहे हैं कि यह सब्जी एक आम आदमी की पहुंच से ही बाहर हो गई है. टमाटर 300 रूपए किलो तक बिक रहा है. पाकिस्तान कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जहां टमाटर को दुनिया की सबसे कीमती चीज़ बताया जा रहा है.
डॉ. इकबाल का कहना है कि मेरे पास इस वक्त टमाटर मौजूद है. मेरे दोनों हाथों में दो टमाटर है और इन टमाटर के हवाले से मैं आपको बताऊं कि ये टमाटर खरीदने की जिसकी कूवत है उसके लिए मैं बताऊं कि अगर आप दो-चार किलो टमाटर खरीद लें तो उसके बाद आपको कोई ना कोई सिक्योरिटी गार्ड रखना पड़ेगा, क्योंकि अपनी हिफाजत करना बहुत ज़रूरी है. टमाटर वाली दुल्हन का वीडियो भी उन्हीं में से एक हैं. जिसे लाखों लोग अब तक देख चुके हैं और शेयर भी कर चुके हैं.
(ब्यूरो रिपोर्ट: ज़ी मीड़िया)
04:51 PM IST