कैसी दिखती है देश की Vande Metro? पटरी पर दौड़ने के पहले दिख गई पहली झलक
Vande Metro First Look: देश की पहली और पूरी तरह से स्वदेशी वंदे मेट्रो को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाया गया है. मंगलवार को इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फैक्ट्री के अंदर वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) को देखा जा सकता है.
Vande Metro First Look: वंदे भारत और अमृत भारत के बाद देश को बहुत जल्द अब वंदे मेट्रो (Vande Metro) में सफर करने का मौका मिलने वाला है. देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन बनकर तैयार है और इसे बहुत जल्द ट्रायल के लिए निकाला जाने वाला है. उम्मीद के मुताबिक, जुलाई के महीने में रेलवे इसे चलाने की पूरी तैयारी कर रही है. ऐसे में वंदे मेट्रो का ट्रायल इसके पहले कर लिया जाना है. मंगलवार को पूरी तरह से 'मेड इन भारत' वंदे मेट्रो की झलक लोगों को देखने को मिली है.
ICF चेन्नई में बनी है वंदे मेट्रो
देश की पहली और पूरी तरह से स्वदेशी वंदे मेट्रो को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाया गया है. मंगलवार को इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फैक्ट्री के अंदर वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) को देखा जा सकता है. वंदे मेट्रो ट्रेन में पैसेंजर्स को कई सारी एडवांस सर्विसेज मिलने वाली है, जो उनका सफर बहुत आरामदायक बनाने वाली है. इसमें AC कोच के अलावा ऑटोमैटिक दरवाजे और इमरजेंसी अलार्म सिस्टम भी दिया जाएगा.
- ICF चेन्नई में तैयार देश की पहली वंदे मेट्रो
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) April 30, 2024
- ट्रायल के बाद जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी #VandeMetro
- AC कोच,ऑटोमैटिक दरवाज़े, इमरजेंसी अलार्म सिस्टम
- ट्रेन की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे
- दो शहरों (200km) को जोड़ने वाले रूट्स पर चलाने की तैयारी@ZeeBusiness @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/EFAvZvgLRB
160 किमी की रफ्तार से भागेगी वंदे मेट्रो
TRENDING NOW
भारत में इन वंदे मेट्रो को उन रूट्स पर चलाया जाएगा, जहां दो शहरों के बीच ट्रांसपोर्टेशन की आवश्यकता है. 200 किमी की दूरी तय करने वाली इस मेट्रो रेल को आमतौर पर 160 किमी की रफ्तार पर चलाया जाएगा. एक बार ट्रायल का काम पूरा हो जाए तो इसे जून-जुलाई के बीच पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
09:19 PM IST