पोर्ट ब्लेयर जाने वाले लाखों सैलानियों को मिल गई गुड न्यूज, अब रात में भी उतरेंगे वीर सावरकर एयरपोर्ट पर विमान
Port Blair airport: पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय (VSI) एयरपोर्ट अब आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है जिनसे रात, खराब मौसम और लो विजिबिलिटी में विमानों का सुचारू परिचालन हो पायेगा.
Port Blair airport: पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय (VSI) एयरपोर्ट के उत्क्रोश एयरफील्ड को रात में विमान को उतारने और उड़ान भरने की सुविधा मिल गयी है. अधिकारियों ने बताया कि एयरफील्ड लाइटनिंग सिस्टम (AFLS) का कार्य पूरा होने के बाद एयरपोर्ट इस सुविधा के साथ तैयार है.
एयरपोर्ट में किया गया है बदलाव
अधिकारियों ने बताया कि नयी दिल्ली में नौसेना मुख्यालय तथा अंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ एयर मार्शल साजू बालकृष्णन की निगरानी में आईएनएस उत्क्रोश में विमानन बुनियादी ढांचे में 'प्रोजेक्ट MAFI' (एयरफील्ड बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण) के तहत महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
खराब मौसम में भी उतरेंगे विमान
कमांड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने निजी एयरलाइन संचालकों से पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे पर रात में विमान उतारने और उड़ान भरने की सुविधाओं का लाभ उठाने का भी अनुरोध किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हवाई अड्डा निदेशक देवेंद्र यादव ने कहा, "वीएसआई हवाई अड्डा अब आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस है जिनसे रात, खराब मौसम एवं निम्न दृश्यता की स्थिति में विमानों का सुचारू परिचालन हो पायेगा."
06:05 PM IST