कंगाली में बौखलाया पाकिस्तान! अब भारतीय फिल्मों और विज्ञापन पर लगाया बैन
Pakistan: डॉन न्यूज ने गुरुवार को सूचना मामलों पर प्रधानमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान के हवाले से कहा, "हमने भारतीय विज्ञापनों पर और सीडी की दुकानों पर भारतीय फिल्मों की बिक्री पर रोक लगा दी है.
टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क्स पर भारतीय उत्पादों से जुड़े विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगा दी है. (रॉयटर्स)
टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क्स पर भारतीय उत्पादों से जुड़े विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगा दी है. (रॉयटर्स)
पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों की बिक्री पर और टेलीविजन में भारतीय प्रॉडक्ट्स के प्रसारण पर रोक लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने और जम्मू एवं कश्मीर राज्य से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के नई दिल्ली के फैसले के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाए हैं.
डॉन न्यूज ने गुरुवार को सूचना मामलों पर प्रधानमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान के हवाले से कहा, "हमने भारतीय विज्ञापनों पर और सीडी की दुकानों पर भारतीय फिल्मों की बिक्री पर रोक लगा दी है." उन्होंने कहा कि आंतरिक मंत्रालय इस्लामाबाद में भारतीय फिल्मों की बिक्री पर रोक लगा चुका है और जल्द ही प्रांतीय सरकारों की मदद से देश के पूरे हिस्सों में ऐसा कर दिया जाएगा.
अवान ने डॉन न्यूज से कहा, "आज आंतरिक मंत्रालय ने कुछ दुकानों पर छापेमारी की और भारतीय फिल्मों को जब्त कर लिया." इसी बीच, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) ने टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क्स पर भारतीय उत्पादों से जुड़े विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगा दी है.
TRENDING NOW
टेलीविजन और रेडियो नेटवर्क्स को बुधवार को जारी किए गए एक पत्र में प्राधिकरण ने इस बात को दोहराया है कि अक्टूबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर भारतीय चैनलों और सामग्री को प्रसारित करने की अनुमति पर रोक लगा दी गई थी.
पेमरा ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "अदालत के उस आदेश के बाद भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में ऐसा देखा गया है कि कई बहुराष्ट्रीय उत्पादों के विज्ञापन या तो भारत में बनाया गया है या उसमें भारतीय कलाकार हैं." पेमरा ने कहा कि इस प्रकार की सामग्री के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाई जाती है.
06:14 PM IST