कंगाल पाकिस्तान ने फिर खटखटाया IMF का दरवाजा, मांगा 6 से 8 अरब डॉलर का राहत पैकेज
Pakistan IMF Bailout Package: नकदी संकट से जूझ रहा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक बार फिर IMF का दरवाजा खटखटाया है. पाकिस्तान ने आईएमएफ से छह अरब से आठ अरब डॉलर की राहत पैकेज की मांग की है.
Pakistan IMF Bailout Package: नकदी संकट से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 6 अरब से 8 अरब डॉलर का एक और राहत पैकेज मांगा है. एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को बताया गया कि पाकिस्तान ने जलवायु वित्तपोषण के जरिए राहत पैकेज जारी करने का औपचारिक अनुरोध किया है. पाकिस्तान ने विस्तारित फंड सुविधा (ईएफएफ) के तहत अगले राहत पैकेज के लिए अगले महीने आईएमएफ से समीक्षा मिशन भेजने का भी अनुरोध किया है.
Pakistan IMF Bailout Package: वाशिंगटन में हैं पाक के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब, नए पैकेज की तय होगी समय सीमा
जियो न्यूज ने वाशिंगटन से बताया कि मई 2024 में अगले कार्यक्रम की रूपरेखा पर आम सहमति बनने के बाद ही नए पैकेज का सटीक आकार और समय-सीमा तय की जाएगी. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल इस समय आईएमएफ/ विश्व बैंक की वार्षिक स्प्रिंग मीटिंग्स में भाग लेने के लिए वाशिंगटन में है. इस बीच, औरंगजेब ने विश्व बैंक को बताया कि प्रमुख क्षेत्रों में सुधार एजेंडा पूरी तरह से लागू होने किया जाएगा.
Pakistan IMF Bailout Package: पाक के वित्त मंत्री का दावा, 2047 तक तीन हजार अरब डॉलर की बनेगी अर्थव्यवस्था
पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने आईएमएफ की बैठक में कहा है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 2047 तक 3,000 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने की क्षमता रखती है. गौरतलब है कि आईएमएफ में पश्चिम एशिया व मध्य एशिया विभाग के निदेशक ने जिहाद अजोर ने आईएमएफ और विश्व बैंक की एक बैठक के मौके पर पत्रकारों से कहा था कि,'कुछ प्रमुख चुनौतियों से निपटने में मदद के लिए एक नए कार्यक्रम में रुचि दिखाई गई है. 10 महीने पहले शुरू किए मौजूदा कार्यक्रम के दम पर पाक ने आर्थिक स्थिरता के मामले कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरण मुहैया कराने को लेकर चीन की तीन और बेलारूस की एक कंपनी पर प्रतिबंध लगाया है. अमेरिका ने चीन की जिन तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें शियान लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट, तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड और ग्रानपेक्ट कंपनी लिमिटेड शामिल है.
09:24 PM IST