Elon Musk ने परफ्यूम बेचने के बहाने फिर दिखाई Twitter खरीदने की दिलचस्पी, ट्वीट कर कही ये बात
Elon Musk: बुधवार (12 अक्टूबर) को एलन मस्क ने अपना ब्रांड न्यू परफ्यूम (Elon Musk Perfume) लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 100 डॉलर है लेकिन अब परफ्यूम के बहाने एलन मस्क दोबारा ट्विटर खरीदने की बात कर रहे हैं.
Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक बार ट्विटर खरीदने की दिलचस्पी दिखाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक इंटरस्टिंग ट्वीट किया है, जिसमें दोबारा ट्विटर डील पर बात कही गई है. बता दें कि बुधवार (12 अक्टूबर) को एलन मस्क ने अपना ब्रांड न्यू परफ्यूम (Elon Musk Perfume) लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 100 डॉलर रुपए यानी कि लगभग 8000 रुपए बताई गई थी. इतना ही नहीं एलन मस्क ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बायो भी चेंज कर दी और खुद को परफ्यूम सेल्समैन बताया. एलन मस्क ने अपने परफ्यूम का नाम 'Burnt Hair' यानी जले हुए बाल रखा है. अब एलन मस्क ने अपने परफ्यूम को लेकर एक और ट्वीट किया है और ट्वीटर को दोबारा खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है.
क्या है Elon Musk का ट्वीट
टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने ट्वीट किया है कि प्लीज मेरा परफ्यूम खरीद लो, ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं. एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर ट्विटर को खरीदने की अटकलें फिर से शुरू हो गई हैं. बता दें कि 14 सितंबर को ट्विटर के शेयरहोल्डर्स से ट्विटर डील खरीदने की मंजूरी मिल गई थी. एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने की ऑफर दिया था लेकिन एक व्हिसलब्लोअर की वजह से ये डील कैंसिल हो गई थी.
Please buy my perfume, so I can buy Twitter
— Elon Musk (@elonmusk) October 12, 2022
क्या था पूरा मामला?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलन मस्क के सलाहकारों ने पूर्व कार्यकारी पीटर जटको की ‘व्हिसल ब्लोअर’ रिपोर्ट का हवाला दिया था. जटको ने इस साल की शुरुआत तक ट्विटर (Twitter) के सुरक्षा प्रमुख के रूप में कार्य किया था. जटको ने अमेरिकी अधिकारियों को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने खराब साइबर सुरक्षा उपाय और गलत सूचना फैलाने वाले नकली खातों को जड़ से खत्म करने के प्रयास में अपनी लापरवाही के बारे में नियामकों को गुमराह किया है. इसके बाद एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने वाली डील पर रोक लगा दी और ये मामला अमेरिकी कोर्ट चला गया.
मस्क ने लॉन्च किया पहला परफ्यूम
एलन मस्क ने अब परफ्यूम इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है. एलन मस्क ने परफ्यूम लॉन्च करते वक्त कहा कि "जैसा कि मेरा नाम है उसके हिसाब से तो मुझे फ्रेगरेंस बिजनेस में आना ही था, मैं अब तक इससे दूर क्यों भाग रहा था?" इस प्रोडक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि "यह हर जेंडर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और आप इसे DOGE से भी खरीद सकते हैं."
10000 शीशियां बिकीं
मस्क के इस परफ्यूम को उनकी कंपनी Boring Company बना रही है. मस्क ने दावा किया है कि इस परफ्यूम के 10,000 शीशीयां बिक भी गई हैं. बोरिंग कंपनी ने इस परफ्यूम को अपने प्रोडक्ट पेज पर लिस्ट किया है, जिसपर इसकी कीमत 100 यूएस डॉलर यानी 8,200 रुपये से ज्यादा रखी गई है. इतना महंगा होने के बावजूद मस्क के ट्विटर पेज पर लोग पेमेंट की फोटो पोस्ट कर दिखा रहे हैं कि वो ये परफ्यूम खरीद रहे हैं.
08:39 PM IST