SAIL ने किया ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, Q4 में घटा Maharatna PSU का मुनाफा, सालभर में दिया 105% रिटर्न
SAIL Q4 Results, Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी सेल ने वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
SAIL Q4 Results, Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने 10 फीसदी फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में सेल के आय में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. इसके अलावा कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर तीन फीसदी की कमी आई है. हालांकि, तिमाही आधार पर महारत्न कंपनी के मुनाफे ने लंबी छलांग लगाई है.
SAIL Q4 Results: सेल ने एक रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान, मुनाफे में आई कमी
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक सेल इंडिया के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर एक रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. सालाना जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने के बाद 30 दिन के अंदर फाइनल डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. वित्त वर्ष 2024 की जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1126.68 करोड़ रुपए से घटकर 1169.21 करोड़ रुपए (YoY) रहा है. FY24 में मुनाफा 2176.53 करोड़ रुपए से बढ़कर 3066.67 करोड़ रुपए(YoY) हो गया है.
SAIL Q4 Results: महारत्न कंपनी की कुल आय घटी, चेयरमैन ने कही ये बात
सेल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की कुल आय सालाना आधार पर 2,9416.39 करोड़ रुपए से घटकर 28271.94 करोड़ रुपए रह गई है. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में सालाना आधार पर कंपनी की कुल आय 106398.08 करोड़ रुपए से बढ़कर 106446.29 करोड़ रुपए हो गई है. सेल के चेयरमैन अमरेंद्रू प्रकाश ने कहा कि, 'इंडियन स्टील मार्केट मजबूत है और डिमांड बनी हुई है.'
SAIL Q4 Results: तेजी के साथ बंद हुआ सेल का शेयर, सालभर में दिया 104.88 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर 2.30 अंक चढ़कर 169.15 रुपए पर बंद हुआ है. NSE में महारत्न कंपनी का शेयर 1.20 अंक चढ़कर 168.10 रुपए पर बंद हुआ है. सेल का 52 हफ्ते का हाई 170.95 रुपए और 52 हफ्ते लो 80.45 रुपए है. पिछले छह महीने में सेल के शेयर ने निवेशकों को 85.44 फीसदी और पिछले एक साल में 104.88 फीसदी रिटर्न दिया है. सेल का मार्केट कैप 69.89 हजार करोड़ रुपए है.
08:57 PM IST