Ganesh Chaturthi : गणपति को क्यों प्रिय है मोदक, 10 दिनों के इस पर्व में विघ्नहर्ता को अर्पित करें अलग-अलग तरह के मोदक
गणपति बप्पा को मोदक अत्यंत प्रिय है, इसलिए ज्यादातर लोग उन्हें मोदक का भोग जरूर लगाते हैं. यहां जानिए अलग-अलग तरह के मोदक बनाने की रेसिपी.
कहा जाता है कि गणपति को मोदक काफी पसंद हैं, जानिए इसके पीछे की मान्यता (Zee News)
कहा जाता है कि गणपति को मोदक काफी पसंद हैं, जानिए इसके पीछे की मान्यता (Zee News)
हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन गणपति अपने भक्तों के घर में मेहमान बनकर पधारते हैं. बप्पा के भक्त धूमधाम से चतुर्थी के दिन उन्हें घर लाते हैं और 10 दिनों तक उनकी विशेष पूजा और आवभगत कर उन्हें प्रसन्न करने की हर संभव कोशिश करते हैं. आज 31 अगस्त को चतुर्थी तिथि है. बप्पा के भक्त भी पलकें बिछाकर उनका इंतजार कर रहे हैं. विघ्नहर्ता के घर में आगमन के बाद उन्हें तरह-तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. गणपति बप्पा को मोदक अत्यंत प्रिय है, इसलिए ज्यादातर लोग उन्हें मोदक का भोग जरूर लगाते हैं. यहां जानिए आखिर क्यों गजानन को इतना पसंद है मोदक? अगर आप भी उन्हें मोदक का भोग लगाना चाहते हैं, तो इन 10 दिनों में गणपति के लिए अलग-अलग तरह के मोदक तैयार कर सकते हैं.
इसलिए पसंद है मोदक
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र बताते हैं कि गणेश जी को मोदक प्रिय होने को लेकर कई तरह की बातें प्रचलित हैं. इन्हीं में से एक कथा परशुराम की है. कहा जाता है कि एक बार शिव जी शयन कर रहे थे और गणेश जी बाहर पहरा दे रहे थे, ताकि कोई शिव जी की नींद को खराब न करे. इसी बीच वहां भगवान परशुराम पहुंच गए. गणपति ने उन्हें अंदर जाने से रोका तो वे क्रोधित हो गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच युद्ध शुरू हो गया. जब परशुराम पराजित होने लगे तो उन्होंने शिव जी द्वारा दिए परशु से गणेश जी पर प्रहार कर दिया. इससे गणेश जी का एक दांत टूट गया. इसके बाद युद्ध तो समाप्त हो गया, लेकिन दांत टूटने के बाद गणपति को काफी दर्द हुआ और उनके लिए कुछ भी खाना पीना मुश्किल हो गया. तब माता पार्वती ने उनके लिए मोदक तैयार किए. मोदक काफी मुलायम होते हैं. मोदक खाने से गणपति का पेट भर गया और वे अत्यंत प्रसन्न हुए. तब से मोदक उनका प्रिय व्यंजन न गया.
इस गणेशोत्सव पर बनाए अलग-अलग तरह के मोदक
वैसे तो मोदक चावल या गेहूं के आटे में ताजा कसा हुआ नारियल और गुड़ मिलाकर बनाया जाता है, लेकिन यहां हम आपको दूसरी तरह के मोदक बता रहे हैं, जिन्हें आप मावे की मदद से बना सकते हैं.
TRENDING NOW
पिस्ता मोदक
सामग्री: 150 ग्राम खोया, 50 ग्राम शुगर, 1 ग्राम इलायची पाउडर, 10 ग्राम पिस्ता , 10 ग्राम बादाम.
बादाम को कूट लें और पिस्ता को बारीक काट लें. शुगर और इलायची पाउडर को भी बारीक पीस लें. इसे खोये में डालकर इसे ग्रेट कर लें. अब खोए के मिक्सचर से गोले बनाएं और कटे हुए पिस्ता और बादाम को मिक्स करके इन गोलों में भरें और इन्हें मोदक का आकार दें. आप चाहें तो बाद में मोदक को थोड़ा पिस्ता और केसर से गार्निश कर सकते हैंं.
चॉकलेट मोदक
सामग्री: 150 ग्राम खोया, 50 ग्राम शुगर, 1 ग्राम इलायची पाउडर, 25 ग्राम चॉकलेट कंपाउंड.
एक बर्तन में खोये को मैश कर लें और शुगर और इलायची को बारीक पीस लें. अब शुगर, इलायची और चॉकलेट को खोये में मिलाएं. इस मिक्सचर से चॉकलेट मोदक तैयार करें.
गुलकंद मोदक
सामग्री: 150 ग्राम खोया, 50 ग्राम शुगर, 1 ग्राम इलायची पाउडर, 75 ग्राम गुलकंद.
हर बार की तरह शुगर और इलायची पाउडर को बारीक पीसें. इसे खोये में मैश कर दें. खोये की लोई काटें और इसका गोला बनाकर बीच में स्पेस बनाएं और गुलकंद भर दें. इसके बाद इसे मोदक का आकार दें.
09:38 AM IST