Ganesh Chaturthi 2022: लालबाग के राजा का प्रसाद ऐसे ऑनलाइन मंगवाएं घर, होगी डोरस्टेप डिलिवरी
Ganesh Chaturthi 2022: इस साल बप्पा के भक्तों के लिए अलग से एक सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिसके मुताबिक भगवान गणेश के भक्त लालबाग के राजा का प्रसाद अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
Ganesh Chaturthi 2022: आज से देशभर में गणेश चतुर्थी का आगाज हो चुका है. ये गणेशोत्सव अगले 10 दिन तक चलने वाला है और गणेशोत्सव की जब-जब बात होती है, मुंबई के लालबाग के राजा (Lalbaugcha Raja) का जिक्र ना हो, ये हो नहीं सकता. लालबाग के राजा मुंबई के सबसे चर्चित और मोस्ट पॉपुलर गणपति पंडाल में से एक हैं. यहां बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी आते हैं और बप्पा के दर्शन करते हैं. बता दें कि भाद्रपद माह के चतुर्थी को गणेशोत्सव को मनाया जाता है और हर साल बड़ी धूमधाम के साथ ये त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है.
लालबाग के राजा का प्रसाद लेने की सुविधा
कई लोग लालबाग के राजा के दर्शन नहीं कर पाते, जिसकी वजह से वो बप्पा के प्रसाद से वंचित हो जाते हैं. लेकिन इस साल बप्पा के भक्तों के लिए अलग से एक सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिसके मुताबिक भगवान गणेश के भक्त लालबाग के राजा का प्रसाद अपने घर पर मंगवा सकते हैं. ये प्रसाद ऑनलाइन तरीके से ऑर्डर किया जाएगा और इसकी डोरस्टेर डिलिवरी (Doorstep Delivery of Prasad) भी की जाएगी.
Devotees can get prasad online from iconic Lalbaugcha Raja this year; Check how
— ANI Digital (@ani_digital) August 31, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/gsd7BCM9aO#LalbaugchaRaja #GaneshChaturthi #Mumbai #Ganpati pic.twitter.com/CKykrkRc0E
इन क्षेत्र के लोग ही कर सकते हैं ऑर्डर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि लालबाग के राजा का प्रसाद घर-घर पहुंचाने के लिए जियोमार्ट और पेटीएम का सहारा लिया गया है. अगर भक्त जियोमार्ट के जरिए प्रसाद की होम डिलिवरी करना चाहते हैं, तो वो आसानी से कर सकते हैं. मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के लोग जियोमार्ट के जरिए बप्पा का प्रसाद अपने घर मंगवा सकते हैं. इसमें प्रसाद के तौर पर दो लड्डू दिए जाएंगे.
पेटीएम करेगा देशभर में डिलिवरी
अगर आप पेटीएम के जरिए लालबाग के राजा का प्रसाद मंगवाते हैं तो आपको 250 ग्राम ड्राई फ्रूट्स के तौर पर प्रसाद मिलेगा, जो कि आप देश और दुनिया के किसी भी कोने से ऑर्डर कर सकते हैं. लालबाग के राजा की आधिकारिक वेबसाइट पर इस प्रोसेस को देख सकते हैं और बप्पा का प्रसाद अपने घर मंगवा सकते हैं.
होम डिलिवरी मुफ्त
लालबाग के राजा की वेबसाइट के मुताबिक, बप्पा के प्रसाद की होम डिलिवरी एकदम मुफ्त है और इसके लिए कोई मिनिमम ऑर्डर लिमिट भी नहीं रखी गई है. प्रसाद के ये डिलिवरी 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी. 2 बूंदी लड्डू की कीमत 51 रुपए बताई गई है, जिसमें सभी टैक्स शामिल हैं. हालांकि इसकी डिलिवरी सिर्फ मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में होगी.
यहां से कर सकते हैं प्रसाद ऑर्डर
अगर आप भी गणेशोत्सव के समय लालबाग के राजा के प्रसाद को ऑर्डर करना चाहते हैं और अपने घर मंगवाना चाहते हैं तो इस डायरेक्ट लिंक पर https://lalbaugcharaja.com/en/online-prasad/ सीधा क्लिक कर सकते हैं. यहां ये आपको बूंदी लड्डू और ड्राई फ्रूट्स को ऑर्डर करने का ऑप्शन मिलेगा.
01:37 PM IST