Q4 में 78 फीसदी बढ़ा इस इंजीनियरिंग कंपनी का मुनाफा, सालभर में दिया 115% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
Patel Engineering Q4 results: पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 78 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है.
Patel Engineering Q4 results: पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में लगभग 78 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अलावा पटेल इंजीनियरिंग ने टनल बोरिंग मशीन सप्लाई स्टार्ट अप शेल टनलिंग और इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में 10 फीसदी रणनीतिक हिस्सेदारी खरीदी है. पटेल इंजीनियरिंग ने किशन लाल डागा को तीन साल के लिए एडिशनल डायरेक्टर और पूर्णकालिक डायरेक्ट नियुक्त किया है.
Patel Engineering Q4 results: चौथी तिमाही में 140 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का शुद्ध लाभ, आय में भी 11 फीसदी उछाल
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक पटेल इंजीनियरिंग शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 78 प्रतिशत बढ़कर 140 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 78.83 करोड़ रुपये था. इसके अलावा कंपनी की परिचालन आय जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान 11 प्रतिशत बढ़कर 1,343.18 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,205.06 करोड़ रुपये थी.
Patel Engineering Q4 results: कामकाजी मुनाफे में भी हुई बढ़ोत्तरी, FY2024 में 264.10 करोड़ रुपए मुनाफा
पटेल इंजीनियरिंग की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक कुल 18,663 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे. पटेल इंजीनियरिंग के लिए मार्च तिमाही में कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में अच्छी खबर आई है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही मे कामकाजी मुनाफा 237.58 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 84.37 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के नेट प्रॉफिट 70.60 फीसदी बढ़ा है. FY2024 में कंपनी का मुनाफा 154.81 करोड़ रुपए से बढ़कर 264.10 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.
Patel Engineering Q4 results: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 115.20 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
पटेल इंजीनियरिंग का शेयर शनिवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 1.26 अंकों के उछाल के साथ 58.59 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 2.44 फीसदी की तेजी के साथ 58.75 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 77.50 रुपए और 52 वीक लो 24.20 रुपए है. पिछले छह महीने में पटेल इंजीनियरिंग के शेयर ने निवेशकों को 14.08 फीसदी और एक साल में कंपनी के शेयर ने 115.20 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 4.73 हजार करोड़ रुपए है.
08:34 PM IST