गर्मी में जन्नत से कम नहीं है फूलों की घाटी, इस तारीख से कर सकेंगे दीदार, जानिए खर्च समेत हर डीटेल
Valley of Flowers Opening Date: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बाद अब जल्द ही फूलों की घाटी को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. जानिए इस टूरिस्ट स्पॉट से जुड़ी हर एक बात.
Valley of Flowers Opening Date: देवभूमि उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में 25 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. अब इस यात्रा के साथ-साथ आप चमोली में स्थित फूलों की घाटी की भी ट्रिप कर सकते हैं. उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों के लिए फूलों की घाटी खोलने की तारीखों की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि यूनेस्को ने फूलों की घाटी को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया है. ये नंदादेवी बायोस्फेयर रिजर्व का एक हिस्सा है.
Valley of Flowers Opening Date: 1 जून 2024 से पर्यटकों के लिए खोली जाएगी फूलों की घाटी
उत्तराखंड सरकार के मुताबिक उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी ट्रैक इस बार 01 जून 2024 से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. फूलों की घाटी ट्रैक अपने विभिन्न तरह के फूलों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. फूलों की घाटी 30 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहेगी. उप वन संरक्षक बीबी मर्तोलिया ने बताया कि फूलों की घाटी के लिए पर्यटकों का पहला दल 01 जून को घांघरिया बेस कैंप से रवाना किया जाएगा.
Valley of Flowers Opening Date: ट्रैक के बाद घांघरिया लौटना होगा वापस, बेस कैंप में होगी रहने की व्यवस्था
उत्तराखंड सरकार के मुताबिक पर्यटकों को फूलों की घाटी का ट्रैक करने के बाद उसी दिन बेस कैंप घांघरिया वापस आना होगा.बेस कैंप घांघरिया में पर्यटकों के ठहरने की समुचित व्यवस्था है. फूलों की घाटी ट्रैकिंग के लिए भारतीय नागरिकों को 200 रुपए तथा विदेशी नागरिकों के लिए 800 रुपए ईको ट्रैक शुल्क निर्धारित किया गया है. फूलों की घाटी के लिए बेस कैंप घांघरिया से टूरिस्ट गाइड की सुविधा भी रहेगी.
Valley of Flowers Opening Date: 500 से अधिक प्रजाति के खिलते हैं रंग बिरंगे फूल, घाटी से देख सकते हैं टिपरा ग्लेशियर
TRENDING NOW
फूलों की घाटी दुर्लभ हिमालयी वनस्पतियों से समृद्ध है और जैव विविधता का अनुपम खजाना है. यहां 500 से अधिक प्रजाति के रंग बिरंगे फूल खिलते हैं. फूलों की घाटी से टिपरा ग्लेशियर, रताबन चोटी, गौरी और नीलगिरी पर्वत के विहंगम नजारे भी देखने को मिलते हैं. फूलों की घाटी में फूलों को सबसे अच्छी तरह से मई और अक्टूबर के महीनों के बीच देखा जा सकता है, यह वह समय होता है जब यह क्षेत्र एक वनस्पति वंडरलैंड में बदल जाता है, हालांकि फूलों की अधिकतम बहुतायत जुलाई से सितंबर के दौरान होती है.
07:34 PM IST