केमिकल कंपनी के आए नतीजे, Q4 में मुनाफा घटा, डिविडेंड का ऐलान, रखें नजर
Q4FY24: वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 45.6 फीसदी घटा है. जबकि रेवेन्यू में 16.5 फीसदी की गिरावट आई है. कमजोर नतीजे के बावजूद कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है.
Anupam Rasayan India Q4FY24: बाजार बंद होने के बाद स्पेशियल्टी केमिकल बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 45.6 फीसदी घटा है. जबकि रेवेन्यू में 16.5 फीसदी की गिरावट आई है. कमजोर नतीजे के बावजूद कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है.
Anupam Rasayan Q4FY24
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 45.6 फीसदी घटकर 31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 57 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 480 करोड़ रुपये से लुढ़कर 401 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 21.4 फीसदी घटकर 92 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में EBITDA 117 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही, सालाना आधार पर मार्जिन भी 24.4% से घटकर 23% हो गई.
ये भी पढ़ें- Defence PSU Stock में होगी धुआंधार कमाई, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट, 1 साल में 205% रिटर्न
Anupam Rasayan Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पेशियल्टी केमिकल बनाने वाली कंपनी के बोर्ड ने कमजोर नतीजे के बावजूद निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 0.75 रुपये यानी 7.5 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की है. AGM में
ये भी पढ़ें- ₹270 तक जाएगा ये Stock, Q4 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 1 साल में दिया 110% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:11 PM IST