Ganesh Chaturthi 2022: ये 10 शेयर पोर्टफोलियो में लाएंगे 'सुख-संपत्ति धन-धाम'! 1 साल का रखें टारगेट, मिल सकता है 38% तक रिटर्न
Happy Ganesh Chaturthi: कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) और एडलवाइज सिक्युरिटीज (Edelweiss Securities) ने 12 महीने से ज्यादा के टारगेट के साथ कुल 10 क्वालिटी शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.
Happy Ganesh Chaturthi: शेयर बाजार में निवेश हमेशा लंबी अवधि में ही वेल्थ क्रिएशन करता है. बाजार में इंट्राडे या पोजिशनल ट्रेडिंग से आप पैसा तो बना सकते हैं, लेकिन दौलत बनाने के लिए लंबी अवधि के लिए निवेश का नजरिया ही काम आता है. गणेश चतुर्थी के मौके पर आज हम ऐसे 10 क्वालिटी शेयर की बात कर रहे हैं, जो आने वाले साल में आपके पोर्टफोलियो में सुख, संपत्ति लाएंगे. बाजार में जारी उथल-पुथल बीच कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) और एडलवाइज सिक्युरिटीज (Edelweiss Securities) ने 12 महीने से ज्यादा के टारगेट के साथ कुल 10 क्वालिटी शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें मौजूदा भाव से 38 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Aditya Birla Fashion and Retail Ltd (ABFRL)
ABFRL के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 370 रुपये का है. 30 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 305 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 65 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
UltraTech Cement
UltraTech Cement के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7700 रुपये का है. 30 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 6,680 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1020 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ITC Ltd
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ITC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 350 रुपये का है. 30 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 321 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 29 रुपये या करीब 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
GAIL (India) Limited
GAIL के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 152 रुपये का है. 30 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 136 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 रुपये या करीब 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Tech Mahindra Ltd
Tech Mahindra के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1220 रुपये का है. 30 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 1,076 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 144 रुपये या करीब 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Interglobe Aviation Ltd (Indigo)
Indigo के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,446 रुपये का है. 30 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 2,010 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 436 रुपये या करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Galaxy Surfactants Ltd
Galaxy Surfactants के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4,330 रुपये का है. 30 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 3,270 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1060 रुपये या करीब 32 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Gujarat Mineral Development Corpn Ltd (GDMC)
GDMC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 230 रुपये का है. 30 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 166 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 64 रुपये या करीब 38 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Greaves Cotton Ltd
Greaves Cotton के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 224 रुपये का है. 30 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 170 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 54 रुपये या करीब 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Pidilite Industries Limited
Pidilite Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Edelweiss Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,060 रुपये का है. 30 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 2,734 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 326 रुपये या करीब 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:13 AM IST