Box Office: 100 करोड़ रुपए की दहलीज पर Shaitaan, Yodha की कमाई में आया 41% से ज्यादा उछाल
Yodha and Shaitan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को योद्धा और शैतान ने बेहतरीन कमाई की है. योद्धा की कमाई में 41 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है. वहीं, शैतान सेंचुरी के बेहद करीब पहुंच गई है.
Yodha and Shaitan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस के लिए शनिवार का दिन बेहद शानदार रहा. सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा की कमाई में जहा 41 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया. वहीं, दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म शैतान ने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी के बेहद करीब पहुंच गई है. शैतान अभी भी सिनेमा प्रेमियों के लिए पहली पसंद बनी हुई है. वहीं, शुक्रवार को रिलीज हुई बस्तर द नक्सल स्टोरी का लचर प्रदर्शन जारी है.
Yodha Box Office Collection: योद्धा की कलेक्शन में आया 41.41 फीसदी का उछाल, दो दिन में कमाई 10 करोड़ रुपए के पार
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा ने दूसरे दिन 06.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. दो दिन में योद्धा ने 10.26 करोड़ रुपए की कर ली है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कमाई में 41.41 फीसदी का उछाल आया है. एक टिकट के साथ एक फ्री ऑफर से फिल्म को बहुत ज्यादा फायदा मिला है. फिल्म के एक्शन सीन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
The #Buy1Get1 free ticket offer - applicable on Sat + Sun - has strengthened its position, translating into footfalls… #Yodha gathers momentum on Day 2, as biz grows by 41.41%… Fri 4.25 cr, Sat 6.01 cr. Total: ₹ 10.26 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2024
The #BOGO offer is expected to… pic.twitter.com/vsiOS5ig3R
Shaitan Box Office Collection: 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन से चंद कदम दूर शैतान
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म शैतान ने दूसरे शनिवार को 09.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले दूसरे शुक्रवार 5.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. शैतान ने 95.84 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया है. फाइटर के बाद शैतान दूसरी फिल्म होगी जो 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होगी. अर्बन सेंटर में शैतान सिनेमा के चाहने वालों की पहली पसंद अभी भी बनी हुई है.
100 NOT OUT - CENTURY *TODAY*… #Shaitaan is the *second* #Hindi film, after #Fighter, to hit ₹ 💯 cr mark [#India biz; NBOC; 2024 releases]… Remains first choice, continues to resonate with moviegoers at urban centres and beyond.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2024
[Week 2] Fri 5.12 cr, Sat 9.12 cr. Total: ₹… pic.twitter.com/E8WAgRYdXv
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अदा शर्मा की फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी ने दूसरे दिन 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 50 लाख रुपए से कम का कलेक्शन किया है. हालांकि, पहले दिन के मुताबिक दूसरे दिन काफी लंबा उछाल आया है. बस्तर: द नक्सल स्टोरी ने दो दिन में 1.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
05:11 PM IST