अहमदाबाद जा रहे इंडिगो के विमान का लैंडिंग गियर हुआ खराब, 170 लोग थे सवार,वापस लौटा दिल्ली
Indigo Airlines technical glitch: इंडिगो एयरलाइन्स का अहमदाबाद जाने वाला विमान तकनीकी खामी के बाद दिल्ली वापस लौट आया. विमान में 170 यात्री सवार हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.
Indigo Airlines technical glitch: अहमदाबाद जा रहा इंडिगो का एक विमान शनिवार दोपहर को लैंडिंग गियर में खराबी पाए जाने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आया. पीटीआई भाषा को सूत्रों ने बताया कि उड़ान संख्या 6E129 का विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर दोपहर लगभग 12.40 बजे सुरक्षित उतर आया. विमान में लगभग 170 लोग सवार थे. इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि विमान का जरूरी निरीक्षण किया जा रहा है, और यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया जा रहा है.
Indigo Airlines technical glitch: लैंडिंग गियर में खराबी के बाद दिल्ली लौट आया विमान
सूत्रों के अनुसार, लैंडिंग गियर में खराबी आने के बाद विमान को लौटना पड़ा और उड़ान के लिए आपातकाल घोषित कर दिया गया था. प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान भरने के बाद पायलट को तकनीकी खामी दिखने पर विमान दिल्ली लौट आया. आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में जयपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E784 तकनीकी खराबी के कारण जयपुर लौट आई थी. फ्लाइट के मिड एयर में इंजन फेल होने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.
Indigo Airlines technical glitch: इंडिगो ने दिया था 30 A350-900 विमानों का ऑर्डर
इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 A350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है. कंपनी के पास ऐसे ही 70 और विमानों को खरीदने का विकल्प होगा. लगभग 17 साल से सक्रिय इंडिगो में फिलहाल 350 पतले आकार के विमानों का परिचालन होता है. हालांकि, कंपनी ने दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए तुर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777 विमान पट्टे पर लिए हैं.कंपनी ने पिछले साल जून में एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया था। यह किसी एयरलाइन द्वारा एक बार में दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर था.
Indigo Airlines technical glitch: भारत में शुरू करेगी इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन भारत में 2026 की शुरुआत में पूरी तरह इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी सेवा शुरू करेंगी। ये हवाई टैक्सियां यात्रियों को दिल्ली के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक सिर्फ सात मिनट में पहुंचाएंगी. आर्चर एविएशन 200 ‘इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग’ (ईवीटीओएल) विमान उपलब्ध कराएगी.
07:44 PM IST