Q4 Results: IDFC First Bank का प्रॉफिट गिरा, हर शेयर पर कमाई भी घटी; पढ़ें पूरी डीटेल
Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है और यह 724 करोड़ रुपए रहा.
Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के IDFC First Bank ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है और यह 724 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में 24 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 4469 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर सालाना आधार पर 1.28 रुपए से घटकर 1.02 रुपए पर आ गया है. यह शेयर इस हफ्ते 85 रुपए (IDFC First Bank Share Price) के स्तर पर है.
IDFC First Bank Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में IDFC First Bank का नेट प्रॉफिट 724.35 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 802.62 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 715.68 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1663.91 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 1558.66 करोड़ रुपए था. बैंक के ऑपरेटिंग एक्सपेंस में बड़ा जंप आया है. यह 4446.96 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 3435.57 करोड़ रुपए था.
रिटर्न और असेट्स और EPS घटा है
EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1.02 रुपए रहा जो दिसंबर तिमाही में 1.02 रुपए और एक साल पहले 1.28 रुपए था. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA में बड़ी गिरावट आई है. चौथी तिमाही में यह 1.03% रहा जो दिसंबर तिमाही में 1.06% और एक साल पहले समान तिमाही में 1.41% था.
NPA में अच्छा सुधार आया है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 1.88% रहा जो एक साल पहले 2.51% और दिसंबर तिमाही में 2.04% था. नेट NPA 0.60% रहा जो एक साल पहले 0.86% और दिसंबर तिमाही में 0.68% था.
05:03 PM IST