Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म करेगी तेरी बातों में उलझा जिया? जानिए कितनी हो सकती है पहले दिन कमाई
Teri Baton mei Aisa Uljha Jiya Box Office Prediction: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया 09 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म से बॉलीवुड को काफी उम्मीदें हैं. जानिए पहले दिन कितनी कर सकती है फिल्म कमाई.
Teri Baton mei Aisa Uljha Jiya Box Office Prediction: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया शुक्रवार 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. जनवरी में फाइटर फिल्म के औंधे मुंह गिरने के बाद इस फिल्म से बॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस और ट्रेड पंडितों को काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में पहली बार कृति सेनन और शाहिद कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जानिए पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है 'तेरी बातों में उलझा जिया'.
Teri Baton mei Aisa Uljha Jiya Box Office Prediction: पहले दिन छह करोड़ रुपए से आठ करोड़ रुपए हो सकता है कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक तेरी बातों में उलझा जिया पहले दिन छह करोड़ रुपए से आठ करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, यदि वर्ड ऑफ माउथ पॉजीटिव हुआ तो फिल्म 27 करोड़ रुपए से 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म की कहानी के कारण इसे वेलेंटाइन वीक में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक खासकर बड़े शहरों में फैमिली ऑडियंस इस फिल्म को काफी पसंद कर सकती है.
#TBMAUJ
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 7, 2024
𝐁𝐎𝐗 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐄 𝐏𝐑𝐄𝐃𝐈𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍
Day -1 ₹ 6-8 cr nett
Weekend - ₹ 27-30 cr nett ( If WOM is Positive ) #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya has the ingredients for a very good Valentine's week.
It can find family audience patronage, especially in big cities.… pic.twitter.com/PFfiuEjjUJ
Teri Baton mei Aisa Uljha Jiya Box Office Prediction: विदेश में भी फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को अमेरिका में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अमेरिका में एडवांस बुकिंग की अच्छी शुरुआत हुई है. फिल्म के प्रीमियर सेल अच्छी है. प्राइम टाइम शो जल्दी बिक रहे हैं. ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म को अमेरिका में अच्छी ओपनिंग मिलेगी. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 70 से ज्यादा देशों में 12 हजार से ज्यादा लोकेशन में रिलीज हो रही है. फिल्म को विदेश में 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है.
‘TERI BAATON MEIN AISA ULJHA JIYA’: SHAHID - KRITI’S BIGGEST OVERSEAS RELEASE EVER… The pre-sales in international markets have been very good, with the youth and families showing strong inclination to watch this rom-com.#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya - starring #ShahidKapoor… pic.twitter.com/UKisnEoXVc
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2024
‘TERI BAATON MEIN AISA ULJHA JIYA’: *BIGGEST RELEASE* OF SHAHID KAPOOR - KRITI SANON IN AUS, NZ, FIJI… #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya is the first love story / family entertainer to have the widest release in #Australia, BIGGER than the likes of #RockyAndRaniKiiPremKahaani and… pic.twitter.com/dbU6Ucmfzf
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया शाहिद कपूर और कृति सेनन की सबसे बड़ी रिलीज है. फिल्म अमेरिका के अलावा फिजी, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में रिलीज हो रही है. ऑस्ट्रेलिया में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तू झूठी, मैं मक्कार से ज्यादा बड़ी रिलीज बन गई है.
12:21 AM IST