Grammy में शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन समेत 4 सितारों का जलवा, शक्ति बैंड का This Momont बना 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम'
Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवॉर्ड 2024 में भारत की जीत का डंका बजा है. इस इवेंट में भारत ने तीन अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
Grammy में शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन समेत 4 सितारों का जलवा, शक्ति बैंड का This Momont बना 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम'
Grammy में शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन समेत 4 सितारों का जलवा, शक्ति बैंड का This Momont बना 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम'
Grammy 2024 Winners: फिल्म इंडस्ट्री के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा. Grammy में भारत का जलवा देखने को मिला. तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन, गायक शंकर महादेवन, वी सेल्वागणेश और वायलिनिस्ट गणेश राजगोपालन के बैंड "शक्ति" ने "दिस मोमेंट" के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. ये इवेंट लॉस एंजेलिस में हो रहा है.
विजेता रिकी केज ने दी बधाई
भारत के नाम तीन अवार्ड ग्रैमी विजेता रिकी केज ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी बधाई दी. रिकी केज ने अपने पोस्ट में लिखा-शक्ति ने #GRAMMYs #GRAMMYs2024 जीता !!! इस एल्बम के माध्यम से 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते!! बस कमाल। भारत हर दिशा में चमक रहा है. शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन. उस्ताद जाखिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता। शानदार!!!! #IndiaWinsGrammys
SHAKTI wins a #GRAMMYs #GRAMMYs2024 !!! Through this album 4 brilliant Indian musicians win Grammys!! Just amazing. India is shining in every direction. Shankar Mahadevan, Selvaganesh Vinayakram, Ganesh Rajagopalan, Ustad Zakhir Hussain. Ustad Zakhir Hussain won a second Grammy… pic.twitter.com/dJDUT6vRso
— Ricky Kej (@rickykej) February 4, 2024
अवॉर्ड को वाइफ को किया डेडिकेट
शंकर महादेवन ने अवॉर्ड को वाइफ को किया डेडिकेट शंकर महादेवन ने इस अवॉर्ड को अपने पत्नी के नाम किया. महादेवन ने कहा- 'थैंक यू गॉड, फैमिली, फ्रेंड्स और भारत...हमें देश पर गर्व है. आखिर में लेकिन सबसे अहम मैं अपना ये अवॉर्ड अपनी वाइफ को डेडिकेट करना चाहूंगा, जिसके लिए गाने की हर स्वर डेडिकेटेड है. उन्होंने कहा, "अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा जिनके लिए मेरे संगीत का हर स्वर समर्पित है. क्या है ग्रैमी पुरस्कार? संयुक्त राज्य अमेरिका की रिकॉर्डिंग अकादमी म्यूजिक इंडस्ट्री में शानदार परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी पुरस्कारों की घोषणा करती है. इसके बाद कलाकारों को सम्मानित किया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन लोगों को मिला पुरस्कार
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन और गायक शंकर महादेवन के एक फ्यूजन संगीत समूह ‘शक्ति’ ने ‘दिस मूमेंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम की श्रेणी में 2024 का ग्रैमी पुरस्कार जीता है. इस एल्बम में संगीत समूह के संस्थापक सदस्य गिटार वादक जॉन मैकलॉघलिन के साथ हुसैन, महादेवन, वायलिन वादक गणेश राजगोपालन और तालवादक सेल्वागणेश विनायकराम शामिल हैं.
2023 में रिलीज किया गया था एल्बम
‘शक्ति’ का 45 से अधिक वर्षों में पहला स्टूडियो एल्बम ‘दिस मूमेंट’ जून 2023 में रिलीज किया गया था. संगीत के क्षेत्र के सबसे बड़े पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन करने वाली रिकॉर्डिंग एकेडमी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पेज पर यह घोषणा की. पोस्ट में कहा गया है, ‘‘सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम विजेता ‘दिस मूमेंट’ शक्ति को बधाई.’’ महादेवन, राजगोपालन और सेल्वागणेश पुरस्कार लेने के लिए मंच पर आए जबकि मैकलॉघलिन समारोह में शामिल नहीं हुए और हुसैन एक और ग्रैमी पुरस्कार जीतने के बाद मंच के पीछे थे.
'यह ग्रैमी में पूरी तरह से भारत का वर्ष है'
हुसैन ने ‘पश्तो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रस्तुति और अमेरिका के बेंजो वादक बेला फ्लेक और अमेरिकी बास वादक एडगर मेयेर के साथ ‘एज वी स्पीक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ समसामयिक वाद्य एल्बम का ग्रैमी पुरस्कार भी जीता. इस एल्बम में महान बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया के भतीजे और भारतीय बांसुरी वादक राकेश चौरसिया भी हैं. पुरस्कार समारोह में शामिल हुए दो बार के ग्रैमी विजेता रिकी केज ने 2024 को ग्रैमी में भारत का वर्ष बताया. उन्होंने कहा, ‘‘वाह...यह ग्रैमी में पूरी तरह से भारत का वर्ष है. वाह..राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, गणेश राजगोपालन, सेल्वागणेश विनायकराम और उस्ताद जाकिर हुसैन...भारत सही में चमकता सितारा है!! रोमांचक!! एक ही साल में पांच भारतीय ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं.’’
11:35 AM IST