Brahmastra Box office collection day 5: भई वाह! ब्रह्मास्त्र ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 5वें दिन 150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
Brahmastra Box office collection day 5: इस फिल्म ने पहले दिन बिना किसी हॉलिडे के बाद भी धांसू कमाई की थी, ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 125 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की थी.
Brahmastra Box office collection day 5: बॉलीवुड में इन दिनों अगर कोई फिल्म चर्चा में है, तो वो हैं फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'. (Brahmastra Ratings) रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. फिल्म की जितनी आलोचना हो रही थी, वो दर्शकों के दिलों पर उतनी ही छाई हुई है. ब्रह्मास्त्र 7वीं ऐसी फिल्म है, जिसमें 3 दिनों में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई की है. वहीं 5 दिनों में अंदर फिल्म 150 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है. जहां कई लोगों फिल्म की कहानी से निराश हैं, तो ज्यादातर लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म ने पहले दिन बिना किसी हॉलिडे के बाद भी धांसू कमाई की थी, ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 125 करोड़ रुपये के लगभग कमाई की थी. (Brahmastra Review) ऐसे में फिल्म के 5वीं के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म ने 5वीं दिन यानी मंगलवार को 12.75 से 13.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके साथ ही केवल 5 दिनों में 'ब्रह्मास्त्र' 150 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितने दिन कितनी की कमाई?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड कमाया 225 करोड़ रुपए
भारत में पहले दिन 37 करोड़ का कलेक्शन
दूसरे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन
हिंदी वर्जन में फिल्म का पहले दिन 31.5 करोड़ का कलेक्शन
दूसरे दिन 37.5 करोड़ रुपए कमाए
तीसरे दिन ब्रह्मास्त्र का 39.5 करोड़ का कलेक्शन
चौथे दिन ब्रह्मास्त्र ने 14 करोड़ कमाए
पांचवें दिन ब्रह्मास्त्र ने 12 करोड़ कमाए
ब्रह्मास्त्र स्टारकास्ट फीस
इस फिल्म में अगर रणबीर-आलिया के अलावा दर्शकों का किसी ने दिल जीता है, तो वो हैं अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय. इनकी शानदार एक्टिंग ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है. वहीं दूसरी ओर फिल्म में शाहरुख खान का भी एक स्पेशल कैमियो रोल है. फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए के करीब बताया जा रहा है. आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. बता दें फिल्म को केवल हिंदी बेल्ट पर ही नहीं, बल्कि साउथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के साउथ वर्जन ने 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
03:26 PM IST