Brahmastra 2 के लिए फैंस को करना होगा थोड़ा इंतजार, अयान मुखर्जी ने बता दिया कब रिलीज होगा ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट
Brahmastra 2 Release Date: अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा ने इन दिनों काफी धमाल मचा रखा है. अयान ने अब बता दिया कि फिल्म का दूसरा भाग सिनेमाघरों में कब रिलीज होगा.
Brahmastra 2 Release Date: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र ने कमाई के मामले लगातार नया रिकॉर्ड बना रही है. ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा (Brahmastra: Part One- Shiva) ने अपने शानदार वीएफएक्स और सितारों के बढ़िया परफॉर्मेंस से लोगों को टिकट खिड़की पर आने को मजबूर कर दिया है. ब्रह्मास्त्र सीरीज की यह पहली किस्त फिल्म के कैरेक्टर शिवा के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं फिल्म के अंत में हमें इसके दूसरे पार्ट के बारे में भी एक झलक देखने को मिलती है, जिसका नाम Brahmastra: Part Two- Dev बताया जा रहा है. फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी अब इस दूसरे पार्ट को लेकर एय बड़ा खुलासा कर दिया है. अयान ने बताया दिया कि फिल्म का यह दूसरा भाग कब थियेटर में आएगा.
कब आएगा ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 देव
अयान मुखर्जी ने बताया कि दर्शकों को फिल्म का दूसरा भाग Brahmastra: Part Two- Dev 2025 तक सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाला है. वहीं फिल्म के तीसरे भाग, जिसका अभी नाम तय नहीं है, 2026 तक सिनेमाघरों में आ जाएगी. मुखर्जी ने कहा कि दर्शकों को तीसरे भाग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. एक बार जब तीसरा भाग देख रहे होंगे, तब आप उस कहानी को पूरी तरह से समझ पाएंगे, जो हमने अभी तक बनाई है.
फिल्म ने किया शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अयान मुखर्जी ने सालों तक ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) पर मेहनत किया है. 410 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म में वीएफक्स का काम भी बुहत ही शानदार है. फिल्म ने पहले पांच दिनों में 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने ओवरसीज कलेक्शन में भी काफी अच्छा बिजनेस किया है.
दशहरा में आएंगे फिल्म के और गाने
TRENDING NOW
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि ब्रह्मास्त्र के कुछ गाने बहुत जल्द रिलीज होंगे. इसमें फिल्म के हिट गाने केसरिया, शिवा थीम सॉन्ग भी शामिल है. अयान ने बताया कि 5 अक्टूबर, 2022 तक इस फिल्म का पूरा अल्बम रिलीज किया जाएगा. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि हमारा फोकस पहले फिल्म को सही से पूरा करना था, जिसके कारण फिल्म (Brahmastra) के बहुत सारे ट्रैक रिलीज नहीं हो पाया. अब हम दशहरा तक फिल्म का पूरा ट्रैक रिलीज करेंगे.
शाहरूख के कैरेक्टर ने लूटी महफिल
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिवा (Brahmastra: Part One- Shiva) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का भी एक छोटा लेकिन बहुत महत्वपूर्ण रोल है. शाहरुख ने इस छोटे से रोल में ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म देख के निकले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इस किरदार को फिल्म में और स्पेस देने की भी मांग करने लगे. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म के आगे आने वाले पार्ट में दर्शकों की इस मांग को पूरा किया जा सकता है और हो सकता है हमें एक बार फिर से शाहरुख का यह किरदार बड़े पर्दे पर दिखे.
06:16 PM IST