Brahmastra Box Office Collection: सोमवार की अग्नि परीक्षा में भी खरी उतरी ब्रह्मास्त्र, बनाया इतने करोड़ कमाई का रिकॉर्ड
Brahmastra Box Office Collection: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने सोमवार को 16 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने इंडिया में 166 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
Brahmastra Box Office Collection: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉलीवुड को फिर से एक नई उम्मीद दी है. फिल्म ने पहले चार दिनों में ही कमाई के कई सारे नए रिकॉर्ड बनाए हैं. वहीं इसके साथ इसके ओवरसीज कलेक्शन भी शानदार नजर आ रहे हैं. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित की गई ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन - शिवा (Brahmastra : Part One- Shiva) के खिलाफ कई सारे बायकॉट के ट्रेंड चलाए जा रहे थे, इसके बावजूद फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी. वहीं ऐसा माना जा रहा था कि सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा सकती है, लेकिन ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने सोमवार को 16 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर साबित कर दिया कि अभी वह रेस में काफी आगे जा सकती है.
सोमवार को किया 16 करोड़ से अधिका का बिजनेस
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि ब्रह्मास्त्र ने सोमवार को सिर्फ हिंदी भाषा में 14.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं अगर अन्य भाषाओं की बात करें तो फिल्म ने सोमवार को 2 करोड़ रुपये का बिजनेस इनमें भी किया. इस हिसाब से ब्रह्मास्त्र ने भारत में सोमवार को कुल 16.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
#Brahmastra ( Hindi) witnesses 55% drop on Monday over Friday ( ₹ 32 cr )
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 13, 2022
Monday - ₹ 14.40 cr ( Hindi)
Other Languages - ₹ 2 cr
Day 4 biz all language- ₹ 16.40 cr nett.
Total 4 days India Nett - ₹ 141.40 cr
Total 4 days India Gross - ₹ 166 cr pic.twitter.com/zp7yCzRSSh
150 करोड़ रुपये के क्लब में ब्रह्मास्त्र
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रह्मास्त्र के अभी तक के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो सोमवार के अंत तक फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज के चार दिन में पूरे भारत में करीब 166 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के सिर्फ हिंदी वर्जन ने 141.40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
Brahmastra के ओवरसीज कलेक्शन में भी गाड़े झंडे
सिर्फ भारत में ही नहीं ब्रह्मास्त्र ने दुनियाभर में कलेक्शन के मामले में कमाई का नया झंडा गाड़े हैं. फिल्म ने शुक्रवार को 75 करोड़ रुपये, शनिवार को 85 करोड़ रुपये और रविवार को 65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. पहले वीकेंड में ही फिल्म ने ओवरऑल 225 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. इसके अभी और आगे बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है.
सितारों की है पूरी फौज
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में रणबीर कपूर के अलावा भी कई सारे सितारें है, जो अपने दम पर फिल्मों को हिट करा सकते हैं. इसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी और मौनी रॉय हैं. फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने दावा किया है कि यह अपने आप में पूरी तरह से एक ओरिजिनल बॉलीवुड की फिल्म है, जिसे कई सारे भारतीय भाषाओं में रिलीज किया गया है.
01:51 PM IST