फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए टाटा ग्रुप की ये एयरलाइन लाई खास ऑफर, फ्लाइट टिकट पर दे रही है भारी डिस्काउंट
Air India Express Flight Discount: 18 से 22 साल तक के फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस खास ऑफर लेकर आई है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air India Express Flight Discount: देश में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं. आज 7 मई को 12 राज्यों के 94 सीटों पर तीसरे फेज का मतदान संपन्न हुआ. इन चुनावों में चुनाव आयोग सभी को जोर-शोर से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी चुनावों में फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट देने का एलान किया है. हालांकि, ये फ्लाइट उनके निर्वाचन क्षेत्र से नजदीकी होनी चाहिए.
क्या है ऑफर?
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने #VoteAsYouAre कैंपेन को शुरू करते हुए कहा कि 18 से 22 साल तक के फर्स्ट टाइम वोटर्स को एयरलाइन फ्लाइट किराए में 19 फीसदी तक की छूट देंगे. इसके लिए आपको एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट airindiaexpress.com पर विजिट करना होगा.
As new India's Smart Connector, we intend to connect you to your home to exercise your right to vote. #VoteAsYouAre, empowering first-time voters (18-22) to make their mark in the world's biggest democratic exercise. Enjoy up to 19% off our fares exclusively at… pic.twitter.com/jqMUjxh20N
— Air India Express (@AirIndiaX) April 20, 2024
कैसे मिलेगा डिस्काउंट?
- फ्लाइट टिकट पर डिस्काउंट लेने के लिए सबसे पहले Airindiaexpress.com पर जाएं.
- इसमें आप 7 जून, 2024 तक की अपनी बुकिंग पर डिस्काउंट पा सकते हैं.
- स्पेशल फेयर को चुनकर आपको First Time Voters की संख्या भरना होगा.
- 'ऑफर लागू करें' चुनें और '#VoteAsYouAre' ऑफर चुनें या प्रोमो कोड 'VOTE' दर्ज करें.
- अपनी पसंदीदा फ्लाइट चुनें और बाकी डीटेल्स भरकर बुकिंग पूरी करें.
इन डॉक्यूमेंट्स से भी डाल सकते हैं वोट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जिन मतदाताओं के पास पहचान पत्र नहीं हैं, ऐसे मतदाता पहचान के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक, डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज को अपने साथ ले जा सकते हैं.
07:49 PM IST