Tata Group कंपनी का Q4 में मुनाफा घटा, लेकिन निवेशकों को 550% का डिविडेंड बेनिफिट
Tata Group Stocks: एसी बनाने वाली टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी Voltas ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा घटा है, लेकिन निवेशकों को तगड़े डिविडेंड का तोहफा दिया गया है.
Tata Group Stocks: एयर कंडीशनर बनाने वाली टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी वोल्टास ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा घटा है, लेकिन रेवेन्यू में 42 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया गया. ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन भी घटा है. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 550% के बंपर डिविडेंड का ऐलान भी किया है. आइए रिकॉर्ड डेट समेत Q4 Results की पूरी डीटेल जानते हैं. बाजार को कमजोर रिजल्ट का अनुमान था इसलिए यह शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1388 रुपए (Voltas Share Price) पर बंद हुआ.
Voltas Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वोल्टास का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 23% की गिरावट के साथ 111 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 42 फीसदी उछाल के साथ 4203 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 12.6% की गिरावट के साथ 191 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 284 bps घटकर 4.5% रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 3.52 रुपए रहा जो एक साल पहले 4.35 रुपए था.
Voltas Dividend Details
Voltas ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 550 फीसदी यानी प्रति शेयर 5.5 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि 70वें AGM के पांच दिन के बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है.
FY24 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY24 के आधार पर कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो टोटल इनकम FY23 के मुकाबले 32% उछाल के साथ 12734 करोड़ रुपए रही. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 58% उछाल के साथ 486 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 82% उछाल के साथ 248 करोड़ रुपए रहा. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 2 मिलियन AC की बिक्री की जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है.
07:12 PM IST