Brahmastra Box Office Collection: क्या धीमा पड़ गया ब्रह्मास्त्र? बुधवार को हुई इतनी कमाई, कब होगी 200 करोड़ के क्लब में शामिल
Brahmastra Box Office Collection: ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा ने बुधवार तक 164 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म से सिर्फ बुधवार को 10.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
Brahmastra Box Office Collection: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पिछले कुछ समय से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई है. एक लंबे इंतजार के बाद यह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बायकॉट के लंबे ट्रेंड और विरोधों के बावजूद फिल्म ने पहले वीकेंड में काफी शानदार कलेक्शन किया है. हालांकि अब धीरे-धीरे यह कमाई के मामले में धीमी पड़ती जा रही है. सोमवार से लगातार फिल्म का कलेक्शन गिरता ही जा रहा है. फिल्म ने बुधवार तक 164 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है. उम्मीद के मुताबिक पहले हफ्ते फिल्म की कमाई 173 करोड़ रुपये के आस पास रह सकती है.
कितना हुआ कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने बताया कि ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा (Brahmastra: Part One- Shiva) ने शुक्रवार को 37.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 42.50 करोड़ रुपये और रविवार को 45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है. इसने सोमवार को 16.40 करोड़ रुपये, मंगलवार को 12.50 करोड़ रुपये और बुधवार को 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
#Brahmastra
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 15, 2022
All Lang NBOC
Fri - ₹ 37.50 cr
Sat - ₹ 42.50 cr
Sun - ₹ 45 cr
Mon - ₹ 16.40 cr
Tue - ₹ 12.50 cr
Wed - ₹ 10.50 cr
Total - ₹ 164.40 cr NETT
Eying - ₹ 173 cr Week 1 Biz . #RanbirKapoor #AliaBhatt pic.twitter.com/5luyLSd0pt
वीकेंड में रफ्तार पकड़ने की उम्मीद
TRENDING NOW
ब्रह्मास्त्र के लिए ये आने वाला वीकेंड भी काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. वीकडेज में ऑफिस, स्कूल, कॉलेज खुलने से फिल्म का कलेक्शन गिर जाती है. हालांकि वीकेंड में इसकी कमाई में फिर इजाफा हो सकता है. इस वीकेंड में फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है.
कब आएगा ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 देव
अयान मुखर्जी ने बताया कि दर्शकों को फिल्म का दूसरा भाग Brahmastra: Part Two- Dev 2025 तक सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाला है. वहीं फिल्म के तीसरे भाग, जिसका अभी नाम तय नहीं है, 2026 तक सिनेमाघरों में आ जाएगी. मुखर्जी ने कहा कि दर्शकों को तीसरे भाग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. एक बार जब तीसरा भाग देख रहे होंगे, तब आप उस कहानी को पूरी तरह से समझ पाएंगे, जो हमने अभी तक बनाई है.
दशहरा में आएंगे फिल्म के और गाने
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि ब्रह्मास्त्र के कुछ गाने बहुत जल्द रिलीज होंगे. इसमें फिल्म के हिट गाने केसरिया, शिवा थीम सॉन्ग भी शामिल है. अयान ने बताया कि 5 अक्टूबर, 2022 तक इस फिल्म का पूरा अल्बम रिलीज किया जाएगा. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि हमारा फोकस पहले फिल्म को सही से पूरा करना था, जिसके कारण फिल्म (Brahmastra) के बहुत सारे ट्रैक रिलीज नहीं हो पाया. अब हम दशहरा तक फिल्म का पूरा ट्रैक रिलीज करेंगे.
01:58 PM IST