Box Office: Article 370 ने बॉक्स ऑफिस पर लहराया परचम, कमाई में आया उछाल, Crakk का फूला दम
Article 370 Box Office Collection Day 2: यामी गौतम की पॉलिटिकल ड्रामा आर्टिकल 370 की कमाई में दूसरे दिन बड़ा उछाल आया है. वहीं, विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. जानिए दो दिन में कितना हुआ दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन.
Article 370 Box Office Collection Day 2: यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 की कमाई में दूसरे दिन अच्छा उछाल आया है. पहले दिन फिल्म को सस्ती दर की टिकटों का फायदा मिला. वहीं, दूसरे दिन जनता की तरफ से पॉजीटिव माउथ पब्लिसिटी ने फिल्म का असर दूसरे आर्टिकल 370 की कमाई में साफ नजर आया. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक से मिल रही है, जिसकी कमाई में दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
Article 370 Box Office Collection: दो दिन में किया 15.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन, तीसरे दिन चौंका सकती है कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आर्टिकल 370 ने दूसरे दिन 09.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 6.12 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दो दिन में फिल्म की कुल कमाई 15.20 करोड़ रुपए हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म कामयाबी के तरफ तेजी से बढ़ रही है. आर्टिकल 370 तीसरे दिन सभी को चौंका सकती है. ये भी हो सकता है कि फिल्म डबल डिजिट में कलेक्शन करें. पहले वीकेंड में फिल्म 25.5 करोड़ रुपए का कमाई कर सकती है, जो फिल्म की लागत को देखते हुए एक बेहतरीन कलेक्शन होगा.
After scoring an IMPRESSIVE NUMBER on Day 1 [#CinemaLoversDay], #Article370 puts up a SOLID SHOW on Day 2 [Sat], which clearly indicates that the film is all set for a successful innings… Fri 6.12 cr, Sat 9.08 cr. Total: ₹ 15.20 cr. #India biz. #Boxoffice#Article370 is sure… pic.twitter.com/8UM0SseiqI
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2024
Crakk Box Office Collection: क्रैक की कमाई में दूसरे दिन आई गिरावट, दो दिन में कमाए 6.26 करोड़ रुपए
विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक की कमाई में दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई है. शुक्रवार को फिल्म ने 4.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, शनिवार को क्रैक ने 2.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दो दिन में 6.26 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है. कमाई की गिरावट फिल्म के लिए एक बड़ा सिरदर्द है. नेशनल सिनेमा डे के कारण फिल्म के टिकट्स 99 रुपए में बिके थे, जिसका फायदा मिला था. क्रैक को तीसरे दिन नुकसान की भरपाई करने के लिए अच्छी कमाई करनी होगी.
#Crakk slips, sees cracks in its biz on Day 2 [Sat]… It was extremely important to score on Sat - especially after collecting a tidy sum on Fri [#CinemaLoversDay] - but the sharp decline is a concern… Fri 4.11 cr, Sat 2.15 cr. Total: ₹ 6.26 cr. #India biz. #Boxoffice#Crakk… pic.twitter.com/i7HDIz02Cb
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आर्टिकल 370 और क्रैक को बॉक्स ऑफिस पर पहली से ही अपने पैर जमा चुकी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने 15 दिन में 72.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म को हिट का तमगा मिल चुका है.
01:10 PM IST