Box Office: Article 370 हाफ सेंचुरी के पहुंची बेहद करीब, Lapata Ladies की कमाई में आया बड़ा उछाल
Box Office Collection: पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म आर्टिकल 370 दूसरे शनिवार हाफ सेंचुरी के बेहद करीब पहुंच गई है. वहीं, 1 मार्च को रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज की कमाई में 37 फीसदी का उछाल आया है.
Article 370 Box Office Collection: आर्टिकल 370 फिल्म साल 2024 की पहली स्लीपर हिट बन गई है. फिल्म दूसरे शनिवार बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी के बेहद करीब पहुंच गई है. नौवें दिन फिल्म की कुल कमाई 47 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है. वहीं, शुक्रवार को रिलीज हुई आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म लापाता लेडीज की कमाई में दूसरे दिन उछाल आया. जानिए बॉक्स ऑफिस के लिए कैसा रहा शनिवार.
Article 370 Box Office Collection: दूसरे शनिवार हुआ 5.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन, रविवार को पूरी होगी हाफ सेंचुरी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आर्टिकल 370 ने दूसरे शनिवार को 5.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 3.12 करोड़ रुपए की कमाई की थी. नौ दिन में फिल्म की कुल कमाई 47.19 करोड़ रुपए हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक आर्टिकल 370 रविवार को बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी पूरी कर लेगी. फिल्म ने पहले दिन 6.12 करोड़ रुपए, शनिवार को 9.08 करोड़ रुपए, रविवार को 10.25 करोड़ रुपए, सोमवार को 3.60 करोड़ रुपए, मंगलवार को 3.55 करोड़ रुपए, बुधवार को 3.15 करोड़ रुपए, बुधवार को 3.15 करोड़ रुपए और गुरुवार को 3.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
Article 370 Box Office Collection: इतना लाइफटाइम कलेक्शन कर सकती है आर्टिकल 370
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आर्टिकल 370 का लाइफटाइम बिजनेस 70 करोड़ रुपए तक हो सकता है. हालांकि, इसके लिए फिल्म को तीसरे वीकेंड अच्छा कलेक्शन करना होगा. फिल्म को मजबूत कंटेंट और नियंत्रित लागत से बॉक्स ऑफिस पर काफी फायदा मिल रहा है. गौरतलब है कि शुक्रवार आठ मार्च को अजय देवगन की फिल्म शैतान रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में आर्टिकल 370 के लिए ये हफ्ता काफी अहम है.
Lapata Ladies Box Office Collection: लापता लेडीज की कमाई में आया 37 फीसदी का उछाल
TRENDING NOW
एक मार्च को रिलीज हुई लापता लेडीज ने दूसरे दिन 1.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक लापता लेडीज ने पहले दिन 1.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कमाई में 37.25 फीसदी का उछाल आया है. सिलेक्ट शो और लिमिटेड स्क्रीन्स में रिलीज हुई फिल्म ने बिग सेंटर को टारगेट किया है. ये रणनीति काम कर रही है.
03:08 PM IST