Dhanteras 2023: ज्वेलरी में हॉलमार्किंग असली है या नकली, ये ऐप दो मिनट में बता देगा
धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जाएगा. अगर आप भी इस दिन सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अपने मोबाइल में एक ऐप जरूर इंस्टॉल करके रखना चाहिए. ये ऐप आपको दो मिनट में बता देगा कि सोने पर की गई हॉलमार्किंग असली है या नकली.
Dhanteras का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन को धन त्रयोदशी भी कहा जाता है. धनतेरस के दिन से ही दिवाली के पांच दिनों के पर्व का आगाज होता है. धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का चलन है. माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है.
इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जाएगा. अगर आप भी इस दिन सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अपने मोबाइल में एक ऐप जरूर इंस्टॉल करके रखना चाहिए. हम बात कर रहे हैं भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की BIS Care App की. ये ऐप आपको दो मिनट में बता देगा कि सोने पर की गई हॉलमार्किंग असली है या नकली. कहीं आपको सुनार चूना तो नहीं लगा रहा. यहां जानिए ये ऐप कैसे करती है दूध का दूध और पानी का पानी.
HUID की मदद से जांचते हैं हॉलमार्किंग
BIS Care App की मदद से आप आसानी से किसी भी सामान की हॉलमार्किंग को जांच सकते हैं. इसके लिए आपको ज्वेलरी के HUID नंबर की जांच करनी होगी. HUID का मतलब है हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर. ये नंबर 6 डिजिट का होता है और इसमें लेटर और डिजिट्स दोनों शामिल होते हैं. जब किसी ज्वेलरी की हॉलमार्किंग की जाती है तो उसे एक HUID नंबर अलॉट किया जाता है. HUID नंबर कभी भी दो ज्वेलरी पर नहीं होता.
जानिए आप कैसे करेंगे ऐप का इस्तेमाल
TRENDING NOW
सोने के मामले में किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सबसे पहले आपको BIS Care App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद ऐप को ओपन करके इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वगैरह डालें. ओटीपी के जरिए इसे वेरिफाई करें. वेरिफाई होने के बाद आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप इसके फीचर्स में जाएंगे तो आपको 'Verify HUID' का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर की मदद से आप सोने की शुद्धता को परख सकते हैं.
इसके साथ ही किसी भी सामान के ISI मार्क से उसकी शुद्धता की भी जांच कर सकते हैं. ध्यान रहे कि बिल पर HUID कोड लिखना अनिवार्य नहीं है, ऐसे में जिस स्टोर से आप सोना खरीद रहे हैं, उस स्टोर में आप HUID कोड पूछ सकते हैं. जैसे ही आप इस नंबर को ऐप में डालेंगे, आपके सामने ये क्लियर हो जाएगा कि हॉलमार्किंग असली है या नकली. इस ऐप के जरिए आप 14K, 18K, 20K, 22K, 23K और 24K ज्वेलरी की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.
ऐप के जरिए कर सकते हैं शिकायत
अगर आपने हालमार्किंग वाली ज्वेलरी खरीदी है, लेकिन आप फिर भी उससे संतुष्ट नहीं हैं या ISI जैसे मार्क के गलत इस्तेमाल का किसी तरह का संदेह होता है तो आप उसकी शिकायत भी इस ऐप के जरिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको 'Complaints' के विकल्प पर जाना होगा.
10:38 AM IST