Happy Dhanteras 2023: दोस्तों-रिश्तेदारों को इन मजेदार Stickers, Quotes, Message भेज दें धनतेरस की बधाई
Happy Dhanteras 2023 Wishes, Messages, Quotes: अगर आप इस पावन असवर को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शुभकामनाएं भेजकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं कुछ शानदार मैसेज और वॉट्सऐप पर स्टीकर्स भेजने का प्रोसेस.
Happy Dhanteras 2023 Wishes, Messages, Quotes, Images: धनतेरस के साथ-साथ दिवाली और बाकि त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. धनतेरस हिंदू महीने कार्तिक के कृष्ण पक्ष के तेरहवें चंद्र दिवस पर मनाया जाता है. धनतेरस के मौके पर भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. (Dhanteras Wishes, Quotes and Messages) इस साल धनतेरस 10 नवंबर को मनाई जा रही है (Dhantera 2023 Date). अगर आप इस पावन असवर को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शुभकामनाएं भेजकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं कुछ शानदार मैसेज और वॉट्सऐप पर स्टीकर्स भेजने का प्रोसेस.
इन मैसेज को भेज करें विश
दीप जगमगाए, चांद-तारों की रोशनी हो,
धनतेरस के इस पवित्र पर्व की बधाई हो।
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लक्ष्मी माता आएं, आपके घर में विराजे,
धनतेरस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं भेजें।
धनतेरस की रात आए,
हो धन की वर्षा और खुशियां लाए
लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिले सदा,
जीवन प्रकाशमय हो जाए।
इस धनतेरस सोने-चांदी की चमक,
जीवन में बढ़ाए खुशियों की रौनक
सोने सी सुबह, हो चांदनी रात
धनतेरस पर करें शुभ-शुभ बात।
सोने का हार हो, या चांदी की माला,
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों का संगमाला।
अपनों को वॉट्सऐप पर भेजें स्टीकर
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. फिर आपको एक ऐप डाउनलोड करनी होगी.
हमने इस प्रोसेस के लिए Sticker.ly ऐप डाउनलोड की है. आप अपने हिसाब से कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा. आप इसे अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से भी कनेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद मेन पेज ओपन हो जाएगा. यहां आपको धनतेरस के स्टीकर्स का पैक मिल जाएगा.
अगर आपको यहां धनतेरस के स्टीकर्स का पैक नहीं मिलता है तो आपको नीचे की तरफ एक सर्च आइकन दिखाई देगा. इस पर टैप कर दें.
फिर Dhanteras लिखकर सर्च करें. इसके बाद आपको यहां कई पैक्स दिखाई देंगे.
किसी भी एक पैक पर टैप करें.
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. इसमें नीचे की तरफ Add to WhatsApp लिखा होगा. इस पर टैप करें.
फिर एक पॉप-अप आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप इस पैक को WhatsApp पर एड करना चाहते हैं. इसमें दिए गए Add विकल्प पर टैप कर दें.
इसके बाद यह धनतेरस स्टीकर का पैक आपके WhatsApp में एड हो जाएगा.
इसके बाद अपनी WhatsApp विंडो पर जाएं. फिर जिसे आप धनतेरस की शुभकामना देना चाहते हैं उस चैट विंडो पर जाएं.
फिर चैट बॉक्स के बराबर में दिए गए ईमोटआइकन पर टैप करें. फिर नीचे दिए गए स्टीकर के विकल्प पर टैप करें.
यहां आपको धनतेरस के स्टीकर मिल जाएंगे फिर इन्हें सेलेक्ट करें और भेज दें.
01:43 PM IST