Dhanteras 2023 Date and Shubh Muhurat: धनतेरस पर जमीन-वाहन या ज्वेलरी खरीदने की है तैयारी, तो नोट कर लें शुभ मुहूर्त
Dhanteras 2023 Shubh Muhurat For Purchasing: धनतेरस के दिन सोना-चांदी, जमीन-मकान, वाहन और ज्वेलरी वगैरह खरीदते हैं. मान्यता है कि इसे अगर शुभ समय में खरीदा जाए तो घर में समृद्धि आती है. यहां जानिए धनतेरस पूजा और खरीददारी का शुभ मुहूर्त.
Dhanteras 2023 Shopping Shubh Muhurat: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है, साथ ही खरीददारी का भी चलन है. तमाम लोग इस दिन सोना-चांदी, जमीन-मकान, वाहन और ज्वेलरी वगैरह खरीदते हैं. धनतेरस के दिन किया गया निवेश काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर में समृद्धि आती है. इस साल धनतेरस का पर्व 10 नवंबर को मनाया जा रहा है. इस मौके पर यहां जान लीजिए पूजन और खरीददारी का शुभ मुहूर्त.
धनतेरस पूजन का समय
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि धनतेरस के दिन यानी 10 नवंबर को दोपहर 12:35 बजे से त्रयोदशी तिथि शुरू होगी. हस्त नक्षत्र और शुक्रवार का दिन होने के कारण धनतेरस का महत्व काफी बढ़ गया है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा शाम के समय की जाएगी. आप शाम 05:40 बजे से रात 09:51 बजे तक भगवान धन्वंतरि की पूजा कर सकते हैं. पूजा के बाद शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक जलाया जाता है.
खरीददारी का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि धनतेरस का दिन वैसे तो काफी शुभ होता है. आप धनतेरस तिथि शुरू होने के साथ इसके समापन तक कभी भी खरीददारी कर सकते हैं. धनतेरस दोपहर 12:35 बजे से शुरू होगी और 11 नवंबर को 01:57 बजे समाप्त होगी. ऐसे में आप 12:35 बजे के बाद अगले दिन इसके समापन तक (राहुकाल को छोड़कर) कभी भी खरीददारी कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लेकिन फिर भी अगर खरीददारी के अतिशुभ समय की बात करें तो मकान (House), वाहन, सोना (Gold) ,चांदी (Silver), गणेश-लक्ष्मी आदि स्थिर व चलायमान रहने वाली वस्तुओं को सुबह दोपहर 12:35 बजे से 02:46 तक खरीद सकते हैं. ये काफी शुभ समय है. इसके अलावा शाम 05:49 से 09:51 बजे तक का समय भी काफी शुभ है. अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान, कोई मशीन वगैरह खरीदना चाहते हैं तो शाम 04:17 बजे से 5:49 बजे तक खरीद सकते हैं. इसके अलावा रात 09:51 बजे से रात 12:24 बजे तक खरीद सकते हैं. 10 नवंबर को राहुकाल सुबह 10:41 बजे से दोपहर 12:03 तक रहेगा.
01:38 PM IST