Dhanteras के दिन हो रही है कार की डिलिवरी? घर लाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
Dhanteras 2023 Car Care Tips: धनतेरस के दिन कार की डिलिवरी हो जाए तो इससे अच्छी क्या ही बात हो सकती है. लेकिन जब पहली बार कार घर आती है तो उसका काफी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. कार को डिलिवर होने तक कई बातों को ध्यान रखना पड़ता है.
Dhanteras 2023 Car Care Tips: दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. आज धनतेरस है और आज का दिन काफी शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में हर कोई कुछ ना कुछ खरीदने की चाहत रखता ही है. हालांकि कई बार कुछ लोग कार खरीदने के लिए धनतेरस का इंतजार करते हैं. धनतेरस के दिन कार की डिलिवरी हो जाए तो इससे अच्छी क्या ही बात हो सकती है. लेकिन जब पहली बार कार घर आती है तो उसका काफी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. कार को डिलिवर होने तक कई बातों को ध्यान रखना पड़ता है. नई गाड़ी चलाना एक तरह से चैलेंजिग हो जाता है क्योंकि मन में डर रहता है कि कार को ठीक तरह से घर डिलिवर कर पाएंगे या नहीं. ऐसे में इन टिप्स को जरूर नोट कर लें.
डिलिवरी का टाइम सही हो
अगर कार की डिलिवरी कर रहे हैं तो ऐसे समय में करें जब दिन का उजाला काफी हो. दिन के उजाले में कार की डिलिवरी थोड़ी सुरक्षित मानी जाती है क्योंकि रात को अंधेरे की वजह से कई बार कार की टक्कर होने का डर बना रहता है. ऐसे में अगर धनतेरस के दिन आपकी कार की डिलिवरी हो रही है तो इस टिप को अपना सकते है. हालांकि पेपरवर्क में समय लग जाता है लेकिन कार की डिलिवरी जितना हो सकते दिन के उजाले में लें तो ज्यादा बेहतर रहता है.
लॉक और अनलॉक का खास ख्याल रखें
आजकल की कार मॉडर्न सिक्योरिटी के साथ आती हैं. इसमें कई तरह से सेफ्टी फीचर्स होते हैं लेकिन जरूरी नहीं है कि आप उन सभी फीचर्स से वाकिफ हो. ऐसे में कार को घर लाने के बाद लॉक और अनलॉक का खास ख्याल रखें. अगर जरूरत पड़े तो मैनुअल तरीके से कार को लॉक कर दें.
टंकी भराना कितना जरूरी?
TRENDING NOW
शोरूम से घर तक कार को लाने के पेट्रोल या डीजल की जरूरत पड़ती है. आमतौर पर डीलरशिप पर कार में कुछ लीटर तेल ही उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन क्या इतने लीटर में आप घर जा पाएंगे या नहीं, इस पर निर्भर करता है कि आपका घर शोरूम से कितना दूर है. अगर ज्यादा दूर नहीं है तो तेल भरवाने की ज्यादा जरूरत नहीं है.
12:36 PM IST