5जी नेटवर्क वाले iPhone के लिए यूजर को करना होगा 2020 तक इंतजार
एप्पल की तरफ से होने वाली इस देरी का लाभ प्रतिद्वंद्वी कंपनी सैमसंग और अन्य कंपनियों को मिल सकता है. वह अपने साथ अधिक उपभोक्ता को जोड़ सकती हैं. ये कंपनियां 2019 में 5जी नेटवर्क वाले स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं.
फैसले के पीछे एक वजह 5जी युक्त चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम इंक के साथ हुआ विवाद भी हो सकता है.
फैसले के पीछे एक वजह 5जी युक्त चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम इंक के साथ हुआ विवाद भी हो सकता है.
आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल इंक अपने 5जी नेटवर्क वाले आईफोन को वर्ष 2020 तक के लिए रोक कर रखने की योजना बना रही है. यानी यानी यूजर्स को अब अगले साल एप्पल के 5जी नेटवर्क वाले आईफोन नहीं मिल सकेगा. इस योजना से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है. एप्पल की तरफ से होने वाली इस देरी का लाभ प्रतिद्वंद्वी कंपनी सैमसंग और अन्य कंपनियों को मिल सकता है. वह अपने साथ अधिक उपभोक्ता को जोड़ सकती हैं. ये कंपनियां 2019 में 5जी नेटवर्क वाले स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं.
एप्पल का अनुमान सही निकला था
पिछली बार की तरह 3जी और 4जी नेटवर्क वाले दो जेनरेशन की मोबाइल प्रौद्योगिकी की तरह एप्पल अगली पीढ़ी यानी 5जी नेटवर्क की शुरुआती तैनाती के एक साल बाद तक का इंतजार करेगी. एप्पल का 4जी नेटवर्क तकनीक के आगमन के समय का अनुभव काफी हद तक सही था. तब यह सवाल उठे थे कि क्या नए नेटवर्क और प्रतिद्वंद्वी स्मार्टफोन के पहले संस्करण असमान कवरेज या नेटवर्क जैसी समस्याओं के साथ आएंगे? और क्या ऐसे में उपभोक्ताओं को तुरंत 5जी अपनाने के लिए मजबूर किया जा सकेगा. इस आधार पर एप्पल के इंतजार करने की योजना कुछ हद तक सही भी साबित हो सकती है.
विवाद भी हो सकती है वजह
यह माना जा रहा है कि एप्पल के इस फैसले के पीछे एक वजह 5जी युक्त चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम इंक के साथ हुआ विवाद भी हो सकता है. खबरों के मुताबिक, इंटेल जैसी कंपनी से पार्टनरशिप भी काम न आ सकेगा क्योंकि वर्ष 2019 में 5जी नेटवर्क वाले चिप वो शायद उपलब्ध ही न करा सके. ऐसे में एप्पल इस फैसले से पहले फूंक-फूंककर कदम रख रही है. जब एप्पल से इस मामले में टिप्पणी मांगी गई तो कंपनी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्ष 2019 का समय है अलग
इससे पहले कैलिफोर्निया स्थित कंपनी कूपर्टिनो ने नए वायरलेस नेटवर्क के साथ वाले फोन एक साल प्रतीक्षा करने के बाद जारी किया था. इससे उसे तब कोई खास समस्या नहीं आई थी. इसी तरह वर्ष 2007 में आईफोन अपने प्रतिद्वंद्वियों से बहुत दूर थी,इसकी वजह थी धीमा कनेक्शन. तब इसे 2 जी एज नेटवर्क के नाम से जाना जाता था. तब इसे पहले खरीदने वालों के लिए यह बड़ी बात नहीं थी. लेकिन 2019 में समय अलग है. 4जी से 5जी तक की छलांग काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि नए डिवाइस की बिक्री में देरी नहीं होगी.
कई कंपनियां हैं तैयार
5जी नेटवर्क वाले स्मार्टफोन के लिए अगले साल कई कंपनियां कमर कस चुकी हैं. सैमसंग अपने गैलेक्सी रेंज में 5जी फोन उतारने की तैयारी में है. इसी तरह चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो और हुवावेई ने भी 5जी हैंडसेट पेश करने के संकेत दिए हैं. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, गार्टनर इंक में एनालिस्ट मार्क हंग कहते हैं कि एप्पल शुरू से ही सेलुलर टेक्नोलॉजी में सुस्त रही है. पहले भी एप्पल ने ऐसी स्थिति में शुरुआत में अपना प्रभाव नहीं दिखाया है.
05:39 PM IST