5G ग्राहकों के संख्या बढ़ने से इस कंपनी को होगा फायदा, शेयरधारकों को भी होगी तगड़ी कमाई
5G Network:ऑप्टिकल और डिजिटल सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) का मानना है कि फाइबर के लिए मजबूत मांग बनी रहेगी.
नेटवर्क बनाने, 5जी लागू करने को प्राथमिकता देते रहेंगे ग्राहक. (Image- Sterlite Tech)
नेटवर्क बनाने, 5जी लागू करने को प्राथमिकता देते रहेंगे ग्राहक. (Image- Sterlite Tech)
5G Network: ऑप्टिकल और डिजिटल सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) का मानना है कि फाइबर के लिए मजबूत मांग बनी रहेगी. कंपनी ने कहा कि भारत सहित सभी बाजारों में ग्राहक बड़े पैमाने पर नेटवर्क निर्माण को प्राथमिकता देते रहेंगे. बता दें कि भारत में बड़े पैमाने पर 5जी (5G) को लागू किया जा रहा है.
25 करोड़ हो जाएगी 5G ग्राहकों की संख्या
स्टरलाइट टेक के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा कि फाइबर विस्तार की तेज गति को देखते हुए कंपनी भारतीय बाजार की संभावनाओं के बारे में काफी सकारात्मक है. आने वाले वक्त में 5G का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक पांच करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सरकारी कंपनी SCI के प्राइवेटाइजेशन पर सरकार ने दी बड़ी जानकारी, शेयरधारकों को होगा बड़ा फायदा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अग्रवाल ने कहा, हम जो प्रगति कर रहे हैं, उससे उत्साहित हैं और अपने क्षेत्र के लिए मध्य से लंबी अवधि के अवसरों को लेकर सकारात्मक हैं. व्यापक रूप से एसटीएल टेलीकॉम कंपनियों, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और डेटा केंद्रों पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा, 5जी (5G), फाइबर टू होम और एंटरप्राइज (FTTH) के लिए इनकी जोरदार प्रतिबद्धता जारी है.
कंपनियां आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही
भारत में भी 5G आने के बाद कंपनियां आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही हैं. अग्रवाल ने कहा, हमारा मानना है कि अगले कुछ वर्षों में भारत में 5G उपयोगकर्ताओं की संख्या 5 करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- PM kisan: किसानों के खाते में तब तक नहीं आएंगे 14वीं किस्त के ₹2000, जब तक वे नहीं करेंगे ये काम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- किसानों के मोबाइल में होने चाहिए ये 5 ऐप, मिनटों में निपटेगा काम, बढ़ेगा मुनाफा
06:03 PM IST