अमेजन पर लिस्ट हुआ सैमसंग Galaxy Z Fold 4, लॉन्च से पहले संभावित स्पेसिफिकेशन, लुक्स आए सामने
Samsung Galaxy Z Fold 4 Leaks: लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 फोन लॉन्च से पहले Amazon पर स्पॉट किया गया है. इसके अलावा इसकी संभावित कीमत भी सामने आई है
Samsung Galaxy Z Fold 4 Leaks: सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए दमदार स्मार्टफोन्स की पेशकश करता रहता है. कंपनी ने पिछले साल अपना फोल्डेबल फोन पेश किया था, जिसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही. अब ठीक ऐसा ही एक दमदार स्मार्टफोन कंपनी अपने Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है. लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 फोन लॉन्च से पहले Amazon साइट पर स्पॉट किया गया है.
बता दें Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. लॉन्च से पहले कंपनी के फोल्डेबल डिवाइस से जुड़ी कई डीटेल्स सामने आ चुकी है. लेटेस्ट लीक में सामने आया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 फोन लॉन्च से पहले Amazon साइट पर स्पॉट किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Amazon पर लिस्ट हुआ फोन
दरअसल, Samsung Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन लॉन्च से पहले Amazon Netherland वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था. हालांकि, अभी यह लिस्टिंग रिमूव कर दी गई है. लिस्टिंग डिलीट करने से पहले कई पब्लिकेशन द्वारा इस लिस्टिंग का स्क्रीनशॉर्ट ले लिया गया.
अमेजन की इस लिस्टिंग में Samsung अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन स्पॉट हुए. इसमें जानकारी मिलती है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 फोन में 7.6 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा, फोन में 12GB RAM दी जाएगी. इसके अलावा, इसका वजन 263 ग्राम होगा। इस लिस्टिंग में फोन की कीमत सामने नहीं आई. कलर ऑप्शन की बात करें, तो लीक तस्वीर में फोन का बेज कलर ऑप्शन देखा जा सकता है.
लीक तस्वीर में कलर के साथ फोन का डिजाइन देखा जा सकता है. फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जिसके साथ LED फ्लैश मौजूद है. फोल्डेबल डिस्प्ले यानी इंनर डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरे के लिए किसी प्रकार का पंच होल कटआउट व नॉच नहीं दिया गया है. फोन के लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन को जगह दी गई है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 की कीमत लीक
आपको बता दें, हाल ही में एक अन्य लीक में फोन की कीमत रिवील की गई थी. (Samsung Galaxy Z Fold 4 Price leak) लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 4 की कीमत €1,799 (~ Rs 1,45,000) हो सकती है, जिसमें यूजर्स को 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. इसके अलावा, यह फोन तीन कलर ऑप्शन Beige, Black, और Grey में पेश किया जा सकता है.
गौरतलब है कि 10 अगस्त को आयोजित होने वाले सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2022 में कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 4 के साथ-साथ Galaxy Z Flip 4, Galaxy Watch 5, Galaxy Watch 5 Pro, और Galaxy Buds 2 Pro को भी लॉन्च कर सकती है.
09:58 AM IST