Layoff: दुनिया की ये सबसे बड़ी कंपनी निकालने जा रही हजारों कर्मचारियों को, जानिए किस वजह से जा रही हैं नौकरियां
दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर और अमेरिका के सबसे बड़े प्राइवेट प्लेयर वॉलमार्ट (Walmart Inc) ने बड़ी छंटनी (Layoff) की तैयारी कर ली है.
दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर और अमेरिका के सबसे बड़े प्राइवेट प्लेयर वॉलमार्ट (Walmart Inc) ने बड़ी छंटनी (Layoff) की तैयारी कर ली है. कंपनी हजारों लोगों को नौकरी (Job) से निकालने की तैयारी में है और साथ ही अधिकतर रिमोट वर्कर्स को वापस ऑफिस आने के लिए कह रही है. विदेशी मीडिया में इसे लेकर काफी खबरें चल रही हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार Dallas, Atlanta और Toronto जैसे छोटे ऑफिस से कर्मचारियों को बड़े हब में जाने को कहा जा रहा है. वॉलमार्ट सिर्फ अमेरिका में ही 4600 स्टोर चलाता है. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार इस साल की शुरुआत में कंपनी में करीब 21 लाख लोग काम कर रहे थे. कंपनी पिछले करीब 1 साल से अपने वर्कफोर्स को कम करने की प्लानिंग कर रही है.
कंपनी ने अप्रैल 2023 में कहा था कि 2026 तक कंपनी के करीब 65 फीसदी स्टोर ऑटोमेशन में आ जाएंगे. दिसंबर 2022 में वॉलमार्ट के सीईओ Doug McMillon ने निवेशकों से कहा था कि ऑटोमेट वेयरहाउस बहुत सारे कर्मचारियों की जरूरत को खत्म कर देंगे.
कई कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसा नहीं है कि सिर्फ वॉलमार्ट में ही लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है. गूगल, एप्पल और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों में भी छंटनी चल रही है. गूगल ने तो हाल ही में एक बड़ी छंटनी का ऐलान किया था और कुछ समय बाद अपनी पाइथन की टीम को करीब आधे लोगों को नौकरी से निकाल दिया था. एप्पल में भी कुछ समय पहले ही 600 से भी अधिक लोगों को नौकरी से निकाले जाने की खबर थी. टेस्ला ने भी करीब 6000 कर्मचारियों की छंटनी की है.
02:28 PM IST