iQOO Z6 5G भारत में लॉन्च, 13,999 रुपये की कीमत में मिलेगा दमदार बैटरी बैकअप और धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन
iQOO Z6 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कस्टमर्स के लिए यह 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा.
iQOO Z6 5G launched: स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपना बजट स्मार्टफोन iQOO Z6 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है, जिससे यूजर्स को कम कीमत में शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा.
क्या है कीमत
iQOO Z6 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें 4+128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं 6+128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले मॉडल की कीमत 14,999 और 8+128GB वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है.
The fastest 5G smartphone in the 15K segment* is finally here!
— iQOO India (@IqooInd) March 16, 2022
Get your hands on the #iQOOZ6_5G from 22nd March .
4+128GB - 13,999*
6+128GB - 14,999*
8+128GB - 15,999*
Time to get buZy!
Know More on @amazonIN - https://t.co/C5PkfkDKN6
*T&C Apply.#iQOO #FullyLoaded pic.twitter.com/47Ep7r6YZ9
22 मार्च से शुरू होगी सेल
TRENDING NOW
कंपनी ने बताया कि कस्टमर्स के लिए iQOO Z6 5G की सेल 22 मार्च से शुरू होगी. कस्टमर्स इसे अमेजन से खरीद सकते हैं. iQOO Z6 5G पर कस्टमर्स को काफी सारे आकर्षक ऑफर्स भी मिलेंगे. जैसे HDFC बैंक के कार्ड पर उन्हें 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
धांसू बैटरी
iQOO Z6 5G में यूजर्स को 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है. इसके साथ ही इसमें OTG के साथ रिवर्स चार्जिंग भी मिलता है, जो आपके स्मार्टफोन को अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए पावर बैंक में बदल देता है.
डिस्प्ले एंड परफॉरमेंस
iQOO Z6 5G Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें 120Hz FHD+ डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है और यह ट्रिपल रियल कैमरा के साथ आता है, जिसका मेन सेंसर 50 MP का है.
एडवांस कूलिंग सिस्टम
iQOO Z6 5G में पांच-लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम है, जो ग्राफिक-इंटेंसिव गेम्स को थ्रॉटल करते हुए डिवाइस के सतह के तापमान को लगभग 3 डिग्री और सीपीयू के तापमान को लगभग 10 डिग्री तक कम करने का दावा करता है.
01:36 PM IST