iQOO Z9x 5G ने ली भारत में एंट्री, ₹12 हजार से कम कीमत में मिल रहे हैं गजब के फीचर्स
iQOO Z9x5G Smartphone Features, Price: iQOO Z9x ने भारत में सस्ता गेमिंग 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. iQOO Z9x5G स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 4GB और 128 GB, 6GB और 128 GB और 8 GB और 128 GB में उपलब्ध होगा. जानिए कीमत समेत हर डीटेल.
iQOO Z9x5G Smartphone Features, Price: गेमिंग कंपनी iQOO Z9x ने भारत में सस्ता गेमिंग 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये iQoo Z9 सीरीज का सबसे किफायती फोन है. ये स्मार्टफोन ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर खरीदारी के लिए 21 मई 2024 से उपलब्ध होगा. iQOO Z9x5G स्मार्टफोन तीन वेरिएंट 4GB और 128 GB, 6GB और 128 GB और 8 GB और 128 GB में उपलब्ध होगा. इसके अलावा आप आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर डिस्काउंट मिलेगी.
iQOO Z9x5G Smartphone Features: 6.72 LCD डिप्स्पे, Android 14 फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले है, जो 20Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. iQOO Z9x 5G फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 5G प्रोसेसर है. साथ ही इस स्मार्टफोन IP64 रेटेड है, जिसके कारण पानी और धूल का इस पर असर नहीं होता है. फोन में 6,000mAh बैटरी है, जो 44W स्मार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
iQOO Z9x5G Smartphone Features, Price: 50 MP और 8 MP कैमरा, 11,999 रुपए शुरुआती कीमत
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50 MP मेन कैमरा और 2MP बैक कैमरा है. सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसमें 8MP कैमरा है. स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंटेड स्कैनर हैं. इसके अलावा फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए हुए हैं. ये फोन टॉर्नेडो ग्रीन और स्ट्रॉम ग्रे दो कलर ऑप्शन के साथ आता है. स्मार्टफोन के 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है लेकिन, डिस्काउंट के बाद आप 11,999 रुपए पर खरीद सकते हैं.
iQOO Z9x5G Smartphone Features, Price: 6GB और 128 GB, 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन के 6GB और 128 GB की कीमत 14,999 रुपए है, जो डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपए पर उपलब्ध होगा. 8GB/128GB वेरिएंट 15999 रुपए और डिस्काउंट के बाद 14499 में उपलब्ध होगा. 6GB और 8GB RAM वाले वेरिएंट पर 500 रुपए का डिस्काउंट कूपन है. इसके अलावा ICICI बैंक और SBI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक हजार रुपए तक आपको तुरंत कैशबैक भी मिलेगा.
02:14 PM IST