Honor X9b 5G जितनी ताकत नहीं रखता है iQOO Neo 9 Pro 5G, बिल्ट क्वालिटी और इन फीचर्स में रह गया पीछे
Honor X9b 5G Vs iQOO Neo 9 Pro: अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. हम आपके लिए दो ऐसे दमदार फोन्स लेकर आए हैं, जिसकी बिल्ड क्लालिटी से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक काफी स्ट्रॉन्ग है.
Honor X9b 5G Vs iQOO Neo 9 Pro: iQOO Neo 9 Pro और Honor X9b स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स परफॉर्मेंस और बिल्ट क्वालिटी के मामले में काफी अच्छे हैं. Honor X9b भी जहां अपनी बिल्ट क्वालिटी को लेकर काफी स्ट्रॉन्ग है तो वहीं iQOO Neo 9 Pro इस मामले में थोड़ा पीछे रह जाता है. iQOO अपने कई ऐसे स्मार्टफोन्स मार्केट में उतार चुका है, जिनकी जो परफॉर्मेंस के मामले में तो अच्छे होते हैं, लेकिन बिल्ट क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं होती. इस मामले में Honor ने iQOO को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं खासियत.
Honor X9b की बिल्ड क्वालिटी है स्ट्रॉन्ग
Honor X9b की इन-बिल्ड क्वालिटी काफी स्ट्रॉन्ग है. इसमें Anti-drop डिस्प्ले जोड़ी गई है. इसे 6 तरफ से काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनाया गया है. बैक में वीगेन लेदर फिनिश है. आप इसे कितनी भी हाइट से फैंक दें, नीचे गिरने पर इसकी डिस्प्ले पर खरोंच तक नहीं आएगी. इसकी लॉन्च के दौरान भी लोगों ने काफी ज्यादा ड्रॉप टेस्टिंग की थी.
iQOO Neo 9 Pro की बिल्ड क्वालिटी
iQOO Neo 9 Pro के बैक साइड में भी वीगेन लेदर फिनिश है. यानी फोन के बैक साइड से टूटने के कोई चांसेस नहीं है. दाग-धब्बे जो लगते हैं ग्लास बैंक में वो इस फोन में नहीं लगेंगे. लेकिन जब बात डिस्प्ले प्रोटेक्शन की आती है, तो उस मामले में iQOO Neo 9 Pro पीछे रह जाता है.
Honor X9b के स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Honor X9B स्मार्टफोन में 5800 mAh बैटरी है. फोन में लेटेस्ट Android 13-आधारित MagicOS 7.2 एडवांस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है. Snapdragon 6 Gen1 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर संचालित है, और Qualcomm क्रियो CPU और क्वालकॉम एड्रेनो GPU के साथ आता है. ये स्मार्टफोन कंपनी के पहले की स्मार्टफोन की तुलना में क्रमशः 40% और 35% तक तेज हैं. इसके अलावा ये बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस देता है.
iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस
iQOO Neo 9 Pro में 6.78 इंच की Amoled डिस्प्ले, सोनी IMX920 सेंसर, 50MP कैमरा और 12GB RAM, 256GB स्टोरेज है. इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है, Android 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 है. Neo 9 Pro 5,160mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है.
Honor X9b की कीमत
Honor X9b को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. वो है 8GB + 256 स्टोरेज, जिसकी कीमत है 25,999 रुपये.
iQOO Neo 9 Pro की कीमत
iQOO Neo 9 Pro को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. वो है 8GB + 256 स्टोरेज, जिसकी कीमत है 37,999 रुपये और 12GB + 256 स्टोरेज, जिसकी कीमत है 39,999 रुपये.
05:12 PM IST